रोष: आंगनवाड़ी कर्मचारियों की हड़ताल उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना

आंगनवाड़ी कर्मचारियों की हड़ताल उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना
शीघ्र मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आंगनवाड़ी कर्मचारी विविध मांगों को लेकर सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर हैं। अपनी मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने मंगलवार 5 दिसंबर को महिला व बाल विकास उपायुक्त कार्यालय के सामने पाटनकर चौक में धरना दिया। महाराष्ट्र राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी कृति समिति के नेतृत्व में आंदोलन किया जा रहा है।

नारेबाजी से संपूर्ण परिसर गूंज उठा : आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने धरना देकर जमकर नारेबाजी की। सरकारी कर्मचारी का दर्जा दो, न्यूनतम 26 हजार वेतन मिलना चाहिए। ग्रैच्यूटी व पेंशन का लाभ दें। आदि मांगों को लेकर की गई नारेबाजी से संपूर्ण परिसर गूंज उठा। धरने में चंदा मेंढे, दिलीप देशपांडे, शशि काले, िवट्ठल जूनघरे, मनीषा बेले, मीणा पाटील, अनिता जनबंधु, प्रीति पराते, माधुरी जामगड़े, सुतोषी दुबे, संगीता इटनकर, उज्ज्वला नारनवरे, प्रतिभा रामटेके आदि बड़ी संख्या में सहभागी हुए।

Created On :   6 Dec 2023 8:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story