- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बरतें सावधानी, बढ़ रहा डेंगू - सिर्फ...
बरतें सावधानी, बढ़ रहा डेंगू - सिर्फ अगस्त में 97 हुआ पॉजिटिव का आंकड़ा
- बढ़ रहा डेंगू
- अगस्त में 97 पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, नागपुर. डेंगू तेजी से बढ़ रहा है। शहर में 2440 डेंगू संदिग्ध मरीज हैं, जबकि 181 पॉजिटिव मरीज हैं। सर्वे में 2843 जगह डेंगू का लार्वा मिला है, ऐसे कंटेनर्स को नष्ट किया गया है। इस दौरान 300 नागरिकों को नोटिस जारी किया गया है। अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल ने कहा कि पूरे राज्य में सर्वाधिक डेंगू मरीज होने से महानगरपालिका ने उपाय योजना आरंभ कर दी है। संदिग्ध मरीजों वाले इलाकों का सर्वेक्षण होगा। नागरिकों से सप्ताह में एक दिन परिसर में ड्राय डे मनाने का भी आह्वान किया गया है। इस माह शहर में 2440 संदिग्ध मरीज मिले हैं, इनमें से 181 पाजिटिव पाए गए हैं।
निजी अस्पतालों को चेतावनी : मनपा की अतिरिक्त आयुक्त गोयल ने निजी अस्पतालों को डेंगू को लेकर हिदायत दी है। हाल ही में एलेक्सिस अस्पताल में मरीज की मौत को डेंगू कारण बताने पर सभी निजी अस्पतालों को सावधानी बरतने का निर्देश दिया है। इस अस्पताल को मरीज के सिरम सैंपल को मनपा को नहीं भेजने पर नोटिस देने की जानकारी भी दी है। मनपा के इंदिरा गांधी अस्पताल और पांचपावली में पर्याप्त व्यवस्था डेंगू मरीज को लेकर की गई है।
ये थे उपस्थित : पत्रपरिषद में मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहिरवार, मलेरिया और हाथीरोग अधिकारी डॉ. मंजूषा मठपती, अतिरिक्त स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय जोशी, सूचना एवं तकनीकी विभाग के प्रमुख महेश धामेचा उपस्थित थे।
अधिकारी की मनमर्जी का खामियाजा : मलेरिया और हाथीरोग विभाग की लापरवाही के चलते शहर में डेंगू संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पूरे राज्य में शहर को सर्वाधिक डेंगू संक्रमित मामना जा रहा है। बरसात पूर्व उपाय योजना के दौरान मलेरिया विभाग की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मंजूषा मठपति ने खासी लापरवाही दिखाई है। जून माह में आला अधिकारियों से बगैर कोई अनुमति के शहर में फागिंग को बंद कर दिया गया। इतना ही नहीं, 70 ब्लैक स्पॉट के रूप में प्रचलित नालों के लिए भी उपाय योजना नहीं की गई। हाथीरोग अधिकारी की अनदेखी को लेकर मनपा प्रशासन अब भी चुप्पी साधे हुए है।
बैठक में स्थिति आई सामने
पत्र-परिषद में अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल ने बताया कि शहर में लक्ष्मीनगर, धरमपेठ और लकड़गंज में सर्वाधिक डेंगू के मरीज मिल रहे हैं।
शहर के 10 जोन में 17 से 29 अगस्त तक 92 डेंगू के मरीज मिले है। इनमें से सर्वाधिक 20 मरीज लकड़गंज जोन, 17 लक्ष्मीनगर, 13 धरमपेठ और 11 मंगलवारी जोन में मिले हैं।
सभी 92 मरीजों के नमूने पॉजिटिव आने पर परिजनों समेत परिसर में मलेरिया और हाथीरोग विभाग और आशा वर्कर से बुखार को लेकर सर्वेक्षण किया गया है।
जोन के स्वास्थ्य अधिकारी पथक ने भी भेंट देकर सिरम सॅम्पल को 1000 एएनएम/जेएनएम/लॅब टेक्नीशियन के माध्यम से स्व. प्रभाकरराव दटके सेंटिनल सेंटर में भेजकर जांच पुष्टि कराई है।
स्वास्थ्य कर्मचारियों से 1,14,849 घरांे का सर्वेक्षण कराया है। इन घरों के गंदे पानी के 2843 कंटेनर्स को नष्ट कर मच्छर पनपने वाले स्थानों पर गप्पी मछली को छोड़ा है।
शहर भर में 7 फागिंग मशीन और हैंड फागिंग मशीन से स्प्रेईंग व फॉगिंग शुरू की गई है। डेंगू को लेकर जनजागृति करने के साथ ही गंदगी करने वाले 300 नागरिकों को नोटिस भी दिया गया है।
97 हुआ पॉजिटिव का आंकड़ा
जिले के ग्रामीण क्षेत्र को भी डेंगू ने चपेट में लिया है। अकेले अगस्त में 97 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले। हिंगना तहसील में सर्वाधिक 37 डेंगू पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है।
मई महीने तक थे 14 मरीज : जनवरी से मई महीने तक जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 14 थी। जुलाई में 20 नए मरीज मिले। अगस्त में मरीजों की संख्या बढ़कर 97 हो गई। जनवरी से अगस्त तक आठ महीने में कुल 131 पॉजिटिव मरीज मिलने की बैठक में जानकारी दी गई।
डेंगू क्षेत्रों का उपाध्यक्ष ने किया दौरा : डेंगू का प्रकोप बढ़ता देख उपाध्यक्ष तथा स्वास्थ्य सभापति कुंदा राऊत ने डेंगू प्रभावित क्षेत्र का दाैरा किया। पारशिवनी तहसील के आंबड़ी गांव में 7 और हिंगना तहसील के रायपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत 15 पॉजिटिव मरीज मिलने पर उन्होंने प्रत्यक्ष वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
उपाय योजना के निर्देश : जिप अध्यक्ष मुक्ता कोकड्डे की अध्यक्षता में हुई बैठक में डेंगू के प्रकोप पर चिंता व्यक्त की गई। डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में जांच बढ़ाने व गांवों में ग्रामसभा का आयोजन कर नागरिकों को जनजागरण करने के निर्देश दिए। बैठक में उपाध्यक्ष कुंदा राऊत, सभी समिति सभापति, सीईओ, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, हाथीपांव व मलेरिया अधिकारी तथा सभी तहसील के स्वास्थ्य अधिकारी, गटविकास अधिकारी उपस्थित थे।
तहसीलवार डेंगू पॉजिटिव
तहसील मरीज
भिवापुर 00
हिंगना 37
कलमेश्वर 02
कामठी 24
काटोल 03
कुही 00
मौदा 01
नागपुर ग्रा. 03
नरखेड़ 02
पारशिवनी 15
रामटेक 28
सावनेर 11
उमरेड 05
कुल 131
इसकी रोकथाम में पारशिवनी पंचायत समिति गटविकास अधिकारी की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई गई। अध्यक्ष मुक्ता कोकड्डे ने जिप सीईओ को स्वयं पारशिवनी पंचायत समिति को भेंट देकर स्थिति का जायजा लेने की सूचना दी।
दिशा-निर्देश का पालन
डॉ. अजय डवले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिप के मुताबिक सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन कर उपाय योजना की जा रही है। डेंगू से बचाव के लिए लार्वा के उत्पत्ति स्थल नष्ट करने के साथ ही जनजागरण किया जा रहा है।
Created On :   31 Aug 2023 3:49 PM IST