सौंदर्यीकरण: गांधीसागर तालाब को मिलेगा हेरिटेज लुक

गांधीसागर तालाब को मिलेगा हेरिटेज लुक
गांधीसागर तालाब सौंदर्यीकरण कार्य जारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के मध्य भाग में ऐतिहासिक गांधीसागर तालाब सौंदर्यीकरण कार्य जारी है। तालाब को हेरिटेज लुक में जनता के लिए तैयार करने का निर्देश मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने निरीक्षण के बाद दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल, मुख्य अभियंता राजीव गायकवाड़, अधीक्षक अभियंता डॉ. श्वेता बैनर्जी, धंतोली जोन के सहायक आयुक्त विजय हुमने, कार्यकारी अभियंता उज्ज्वल धनविजय, पूर्व नगरसेवक प्रमोद चिखले समेत अन्य उपस्थित थे। उत्तर दिशा के पाथ-वे में प्रस्तावित सूक्ष्म सिंचन योजना और दक्षिण दिशा में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त 46 मीटर लंबी पुरानी सुरक्षा दीवार के निर्माणकार्य को लेकर भी आयुक्त ने निर्देश देते हुए प्रकल्प को जल्द से जल्द पूरा करने का भी आदेश दिया है।

इस तरह किया जाएगा तालाब का सौंदर्यीकरण : तालाब के जीर्णोद्धार के लिए अनुमानित रूप से 49.82 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसमें से राज्य सरकार की 75 और मनपा की 25 फीसदी राशि का समावेश है। प्रस्तावित प्रकल्प में तालाब किनारे मल व्यवस्थापन प्रक्रिया प्रकल्प स्थापित किया जाना है। इसके साथ ही तालाब के परिसर में नागरिकाें की सुविधा के लिए प्रसाधन गृह भी बनाया जाएगा। सौंदर्यीकरण प्रकल्प में विद्युत रोशनाई, उत्तर और पूर्व दिशा के पाथ-वे में सौंदर्यीकरण, फुटओवर ब्रिज स्टॅम्पिंग व ग्रील, जैकवेल रिपेयरिंग एवं विसर्जन टैंक, भाऊजी पागे उद्यान सौंदर्यीकरण, तालाब के सभी किनारों पर फिल्टर सिस्टम से पानी तालाब में स्वच्छ होकर संकलित किया जा सकेगा।

Created On :   29 Dec 2023 7:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story