महाराष्ट्र में भाजपा की पार्टियों तोड़ने की करतूत उसी को ले डूबेगी-देशमुख

महाराष्ट्र में भाजपा की पार्टियों तोड़ने की करतूत उसी को ले डूबेगी-देशमुख
  • भाजपा के बल पर नहीं बन सकती सरकार
  • भाजपा की पार्टियों तोड़ने की करतूत उसी को ले डूबेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने कहा कि भाजपा यह जान चुकी है कि महाराष्ट्र में वह खुद के बलबूते न तो सरकार बना सकती और ना ही कोई चुनाव जीत सकती है। इसलिए उसने एक साल पहले शिवसेना में और अब एनसीपी में सेंध लगाई है। उनका कहना है कि भाजपा की यह करतूत उसी को ले डूबने वाली साबित होगी।

सोमवार को दिल्ली आए देशमुख ने अजित पवार के साथ गए विधायकों की घर वापसी पर कहा कि बेचैनी केवल शिवसेना (शिंदे गुट) और अजित पवार के साथ गए विधायकों में ही नहीं है, बल्कि सबसे ज्यादा भाजपा के विधायकों में दिख रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के ही कई विधायक जिनके उनके साथ अच्छे संबंध है वह कह रहे है कि हमें मंत्रीपद देने के बजाय पार्टी बाहर से आए दलों के नेताओं को मंत्री बना रही है।

देशमुख ने पार्टियों में तोड़फोड़ के बाद राज्य में बदले सियासी हालात पर कहा कि एकनाथ शिंदे के साथ गए शिवसेना के 40 विधायकों में से 4-5 विधायकों की भी चुनकर आने की संभावना नहीं है। अजित पवार के साथ गए विधायकों का भी यहीं हाल है और वह निश्चित रूप से फिर अपनी घर वापसी करेंगे। अजित पवार के साथ न जाने के सवाल पर देशमुख ने कहा कि मुझे भी ऑफर दी गई थी। शपथविधि से एक दिन पहले प्रफुल्ल पटेल ने उन्हें फोन कर मुंबई आने के लिए कहा था। तब मै पुणे में था। उस दिन भी सुबह पटेल का फोन आया था। हालांकि, देशमुख ने बाद में स्पष्ट किया कि पटेल ने फोन पर उन्हें शपथ लेने के लिए नहीं बल्कि मुंबई आने के लिए कहा था।

Created On :   10 July 2023 8:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story