Nagpur News: इंडियन जिमखाना संगठन के चुनाव में शरद दुरुगकर बने अध्यक्ष, बिपिन बोंडे निर्वाचित कोषाध्यक्ष

इंडियन जिमखाना संगठन के चुनाव में शरद दुरुगकर बने अध्यक्ष, बिपिन बोंडे निर्वाचित कोषाध्यक्ष
  • इंडियन जिमखाना के वार्षिक चुनाव में पारदर्शी माहौल
  • अध्यक्ष पद पर शरद दुरुगकर की जीत
  • पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया

Nagpur News. धंतोली स्थित प्रतिष्ठित इंडियन जिमखाना में रविवार को वार्षिक चुनाव बड़ी उत्सुकता और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुए। संगठन के इस चुनाव में इस बार अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जबकि अन्य पदों पर उम्मीदवारों का निर्विरोध चयन हुआ। चुनाव के दौरान सदस्यों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मतदान केंद्र पर उपस्थित सदस्यों की भीड़ यह दर्शा रही थी कि सभी अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को विजयी देखने के लिए उत्सुक हैं।

अध्यक्ष पद पर शरद दुरुगकर की जीत

कड़े मुकाबले के बीच शरद दुरुगकर ने निर्णायक बढ़त लेते हुए अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। संगठन के वरिष्ठ सदस्यों ने दुरुगकर की जीत को अनुभव और संगठनात्मक कौशल की जीत बताया। उन्होंने कहा कि दुरुगकर के नेतृत्व में संस्था नई ऊंचाइयों को छूएगी।

उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव निर्विरोध

उपाध्यक्ष पद के लिए प्रवीण तुरहाटे, सचिव पद के लिए विलास हरडे तथा संयुक्त सचिव के लिए विनय झाडे को निर्विरोध चुना गया। इन तीनों पदों पर नामांकन वापस लिए जाने के कारण चुनाव की आवश्यकता नहीं पड़ी।

कोषाध्यक्ष पद पर बोंडे का एकतरफा मुकाबला

कोषाध्यक्ष पद पर हुए एकतरफा मुकाबले में बिपिन बोंडे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को बड़े अंतर से पराजित किया। बोंडे की जीत को उनके वित्तीय अनुभव और संस्थान के प्रति समर्पण का परिणाम माना जा रहा है।

कार्यकारिणी सदस्यों का चयन

कार्यकारी सदस्य के रूप में रथिन मुखर्जी, चंद्रप्रकाश येओले, अभय क्षीरसागर, जयंत कुलकर्णी, देवेश महाजन और डॉ. ए. आर. अंभाईकर विजयी रहे। सभी विजेताओं को चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने फूलमालाओं से स्वागत किया और परिसर में मिठाई वितरण किया गया।

पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया

पूरी चुनाव प्रक्रिया एड. सचिन सांबरे, एड. विक्रम मरपकवार, एड. कुणाल नलमवार, एड. धीरज भोयर और एड. विश्वजीत सांबरे की देखरेख में सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई।

चुनाव अधिकारी मंडल ने बताया कि पूरे कार्यक्रम में अनुशासन और संगठनात्मक एकता बनी रही। सदस्यों ने नए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आने वाले कार्यकाल में संस्थान के विकास के लिए मिलजुलकर कार्य करने का संकल्प दोहराया।

विजेताओं की प्राथमिकताएं

अध्यक्ष शरद दुरुगकर ने कहा कि नई टीम इंडियन जिमखाना के विकास, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को नई दिशा देगी। वहीं कोषाध्यक्ष बिपिन बोंडे ने कहा कि संस्था की वित्तीय पारदर्शिता और सदस्य हित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

Created On :   11 Nov 2025 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story