Nagpur News: कार से हो रही थी ड्रग्स की तस्करी, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

कार से हो रही थी ड्रग्स की तस्करी, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • फरार आरोपी को तलाश रही है पुलिस
  • कार, दोपहिया वाहन,ड्रग्स और मोबाइल जब्त

Nagpur News न्यू मानकापुर क्षेत्र में पुलिस ने छापा मारा। तीन आरोपियों को ड्रग्स के साथ दबोच लिया गया है। दो वाहन,ड्रग्स मोबाइल लाखों रुपए का माल जब्त किया गया है। मादक पदार्थ विरोधी टीम द्वारा की गई कार्रवाई से मानकापुर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी ड्रग्स विक्रेता नवाब तोही जमशेद खान (31) न्यू मानकापुर,आयुष अमृत्त मेश्राम (21) चेतना अपार्टमेंट मानकापुर और रोहित रवींद्र सिंह (26) गायत्री इन्क्लेव फ्रेंडस कॉलोनी निवासी है,जबकि उनका साथी शहनवाज उर्फ पक्या मोहम्मद आरीफ (30) हसनबाग निवासी है। घटित प्रकरण से पुलिस आयुक्त डॉ.रवीद्रकुमार सिंगल ने शहर को नशा मुक्त करने का अभियान छेड़ रखा है। जिसके चलते नशा बेचने वाले और नशे का सेवन करने वालों के खिलाफ विशेष तौर पर ऑपरेशन थंड़र शुरु किया है। जिसके चलते सोमवार व मंगलवार की दरमियानी रात में अपराध शाखा का मादक पदार्थ विरोधी दस्ता मानकापुर थाना क्षेत्र में गश्त लगा रहा था। उस दौरान उन्हें परिसर के राज अपार्टमेंट के सामने कार के साथ आरोपी संदिग्ध स्थिति में खडे़ थे।

पूछताछ करने से आरोपी टालमटोल जवाब देने लगे थे। इस कारण पुलिस के संदेह को बल मिला। सख्ती से तलाशी लेने पर आरोपियों से झिपलॉक पन्नी में रखा 52 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला है। जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है। बरामद सामग्री से आरोपियों से कार,दोपहिया वाहन,तीन मोबाइल ऐसे कुल 16 लाख 25 हजार रुपए का माल जब्त िकया गया है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह फरार आरोपी शहनवाज की मदद से नशे का कारोबार करते हैं। उसके लिए वह मुंबई से ड्रग्स खरीदी कर लाते हैं।

आरोपियों के संपर्क सूत्रों तक पहुंचने के लिए पुलिस उनके मोबाइल खंगाल रही है। इस बीच आरोपियों को संबंधित मानकापुर थाने के सुपुर्द िकया गया है। आरोपियों के खिलाफ पहले के भी मामले दर्ज है। पुलिस आयुक्त डॉ.रवींद्रकुमार िसंगल,सह पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, अपर पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी,उपायुक्त राहुल माकनिकर,सहायक आयुक्त अभिजीत पाटील के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक गजानन गुल्हाने, उपनिरीक्षक नागेश कुणावार,शैलेष डाबोले,विवेक अढ़ाउ,अरविंद गेडेकर,धनपत मंझरेटे,अनुराग बांते,अनूप यादव,पूजा और पायल ने कार्रवाई की है।

Created On :   11 Nov 2025 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story