- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- केबल क्षतिग्रस्त और जलापूर्ति नहीं...
Nagpur News: केबल क्षतिग्रस्त और जलापूर्ति नहीं होने से स्मार्ट शौचालय बंद

Nagpur News करीब तीन साल पहले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अत्याधुनिक सुविधा वाले 50 ई-टायलेट लगाने की घोषणा हुई थी। 8 करोड़ की लागत से शौचालय लगाने वाली केरल की ईरोम साइंटिफिक कंपनी बंद हो जाने से मामला अटक गया था। शौचालय को नए सिरे से आरंभ करने के लिए नाशिक की आर्या इनोटेक कंपनी को दुरुस्ती की जिम्मेदारी दी थी। सर्वेक्षण में केबल क्षतिग्रस्त होने और जलापूर्ति की समस्या होने का खुलासा हुआ था। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का दावा है कि महावितरण कंपनी के माध्यम से केबल दुरूस्ती और मनपा से जलापूर्ति की व्यवस्था करा लेंगे, लेकिन 8 माह बीतने के बाद भी 6 स्मार्ट शौचालय अब तक आरंभ नहीं कराए गए हैं।
दूसरी कंपनी को सौंपी जिम्मेदारी : साल 2022 में शहर में सार्वजनिक और भीड़वाले स्थानों पर स्मार्ट सिटी ने 50 स्मार्ट शौचालय स्थापित करने का फैसला किया था। केरल की ईरोम साइंटिफिक कंपनी को 8 करोड़ की निधि से 50 स्मार्ट ई टायलेट लगाना था, लेकिन आर्थिक संकट और आपसी खींचतान के चलते शहर के 6 स्थानों पर शौचालयों का ढांचा खड़ा हो पाया था। कंपनी की लापरवाही से काम अटक गया था। काम शुरू करने अब नाशिक की कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी से सभी 6 स्थानों का सर्वेक्षण और निरीक्षण कर दुरुस्ती आरंभ की गई है, लेकिन कई स्थानों पर बिजली के केबल खराब होने, जलापूर्ति पाइपलाइन नहीं होने से स्मार्ट शौचालयों को आरंभ नहीं किया जा सका है।
यह भी पढ़े -दिल्ली धमाके में मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हुई, नागपुर में आरएसएस मुख्यालय की सुरक्षा कड़ी
जनता को उपलब्ध नहीं : स्मार्ट सिटी से अत्याधुनिक सुविधा वाले ई टायलेट को 1 से 10 रुपए के सिक्के से इस्तेमाल करने का दावा किया गया था। शौचालय व्यस्त होने की जानकारी देने के लिए हरा और लाल लाइट लगा है। गंदगी की सफाई के लिए स्वचालित फ्लोर सफाई सुविधा भी रखी गई है। सभी शौचालय यूवी लाइट से निर्जतुकीकरण किया जा सकता है। शौचालयों की निगरानी को सिटी आपरेशन सेन्टर से जोड़ा गया है। हालांकि पिछले तीन सालों से अत्याधुनिक सुविधा छोड़िए, सामान्य इस्तेमाल के लिए भी जनता को उपलब्ध नहीं हो पाए हैं।
स्थानवार स्वच्छतागृह और समस्या
कृपलानी चौक मेट्रो स्टेशन के समीप 2 यूनिट पानी उपलब्ध नहीं
जयप्रकाशनगर में बस स्टाप के पास 2 यूनिट बिजली आपूर्ति की समस्या
खामला मटन मार्केट के पास 2 यूनिट {बिजली आपूर्ति की समस्या
जयताला में त्रिमूर्तिनगर बसस्टाप के पास 2 यूनिट {बिजली आपूर्ति की समस्या
रामदासपेठ में क्रिम्स अस्पताल के पास 2 यूनिट दुरुस्ती जारी
सोमलवाड़ा चौक पर 2 यूनिट दुरुस्ती जारी : जल्द होगी दुरुस्ती : शहर में 6 स्थानों पर स्मार्ट शौचालय दुरुस्ती के बाद संचालन और देखभाल के लिए नई कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है। तीन स्थानों पर रास्तों के निर्माण कार्य में केबल क्षतिग्रस्त होने से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। दुरुस्ती कराने के बाद शौचालय नियमित रूप से आरंभ किए जाएंगे। - डॉ शील घुले, उपमहाप्रबंधक, महाव्यवस्थापक ई-गवर्नेंस विभाग सेफ एंड स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट
Created On :   11 Nov 2025 1:54 PM IST













