साई क्रीड़ा केंद्र का जल्द निर्माण करें- गडकरी

साई क्रीड़ा केंद्र का जल्द निर्माण करें- गडकरी
  • अधिकारियों को दिए निर्देश
  • साई क्रीड़ा केंद्र का जल्द निर्माण करें

डिजिटल डेस्क, नागपुर. पूर्व नागपुर में भारतीय क्रीड़ा प्राधिकरण के प्रस्तावित साई क्रीड़ा केंद्र को जल्द तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक में गडकरी ने कहा है कि प्रकल्प तैयार करने के लिए आवश्यक कार्रवाई तेज करें। नागपुर व आसपास के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण मिलने की व्यवस्था की जाए। पूर्व नागपुर के वाठोडा परिसर में साई केंद्र व राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र एनएससीआई तैयार किया जाएगा। बैठक में विधायक कृष्णा खोपड़े, विधायक विकास कुंभारे, विधान परिषद सदस्य प्रवीण दटके, मनपा आयुक्त डॉ.अभिजीत चौधरी, नासुप्र सभापति मनोज कुमार सूर्यवंशी, साई प्रकल्प नागपुर के अधिकारी उपस्थित थे। केंद्र के कार्य के लिए जमीन स्थानातंरण की प्रक्रिया, मनपा की भूमि पर अतिक्रमण के विषय पर भी चर्चा की गई। गडकरी ने कहा िक यह प्रकल्प पूरा होने से शहर व ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे। शहर की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। प्रकल्प को नियोजित समय में पूरा करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।

Created On :   14 Aug 2023 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story