स्टेयरिंग अचानक लॉक होने पर कार रेलिंग से टकराई

स्टेयरिंग अचानक लॉक होने पर कार रेलिंग से टकराई
  • चालक सहित 2-3 लोग बाल-बाल बचे
  • स्टेयरिंग अचानक हुआ लॉक
  • कार रेलिंग से टकराई

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राहाटे कॉलोनी चौक के पास चलती स्विफ्ट डिजायर कार का स्टेयरिंग अचानक लॉक हो गया और कार सड़क पर रेलिंग से टकरा गई। चालक के साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते हीयातायात पुलिस मौके पर पहुंची और बाधित यातायात को बहाल किया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

क्रेन से हटाई कार, यातायात किया बहाल

बजाज नगर के वरिष्ठ थानेदार विट्ठलसिंह राजपूत के अनुसार कार को थाने में ले जाया गया है। सूत्रों के अनुसार धंतोली स्थित गोरक्षण के अपोजिट साइड में राहाटे कॉलोनी चौक के समीप चलती स्विफ्ट कार (एम.एच.-49-ए.एस.-0307) का स्टेयरिंग अचानक लॉक हो गया और कार सड़क पर रेलिंग से टकरा गई। चूंकि, कार की गति नियंत्रण में थी इसवलिए कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुुई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर यातायात पुलिसकर्मियों ने टोइंग वाहन की मदद से कार को हटाकर यातायात को सुचारू किया। मामला बजाज नगर थाने की सीमा में होने से कार को बजाज नगर थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया गया। वरिष्ठ थानेदार राजपूत के अनुसार स्टेयरिंग लॉक होने के कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई।

Created On :   27 Jun 2023 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story