राजपूत समाज के विकास के लिए गठित होगा महामंडल, मंत्री अतुल सावे ने की घोषणा

राजपूत समाज के विकास के लिए गठित होगा महामंडल, मंत्री अतुल सावे ने की घोषणा
  • गठित होगा महामंडल
  • राजपूत समाज के विकास के लिए उठाया कदम

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राजपूत समाज को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 25 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में महाराणा प्रताप आर्थिक विकास निगम की स्थापना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है। 15 जनवरी से पहले इस पर निर्णय लिया जाएगा और कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पेश किया जाएगा। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान विधान सभा में बहुजन कल्याण विभाग के मंत्री अतुल सावे ने यह जानकारी दी। भाजपा सदस्य श्वेता महाले ने इस संबंध में सरकार से राजपूतों को सशक्त बनाने की मांग की थी। मंत्री सावे ने कहा कि राजपूत समाज के उत्थान के लिए बार-बार महाराणा प्रताप आर्थिक विकास निगम की स्थापना की मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि सरकार भी इसे लेकर सकारात्मक थी यही कारण है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक कर इस निगम को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गयी।

Created On :   21 Dec 2023 6:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story