नागपुर: उद्यमियों की सफलता की कॉफी टेबल बुक प्रकाशित होगी

उद्यमियों की सफलता की कॉफी टेबल बुक प्रकाशित होगी
  • उद्यमियों की सफलता
  • कॉफी टेबल बुक होगी प्रकाशित
  • उपमुख्यमंत्री फड़णवीस से मिला 'एड' का कार्यकारी मंडल

डिजिटल डेस्क, नागपुर | हाल ही में एसोसिएशन फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (एड) के कार्यकारी मंडल ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मुलाकात की। ‘एड’ के अध्यक्ष आशीष काले एवं सचिव डॉ. विजय शर्मा ने संयुक्‍त रूप से ‘एड' की स्थापना के उद्देश्य के बारे में उपमुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को जानकारी दी। जनवरी 2024 में ‘एड' की ओर से नागपुर में खासदार औद्योग‍िक महोत्‍सव ‘एडवांटेज विदर्भ' का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विदर्भ के सांसद, विधायक और उद्यमी शामिल होंगे। बिजनेस कॉन्क्लेव, विभिन्न कार्यशालाएं, सम्मेलन और वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम के अलावा, कॉलेज के छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करना, इनवेस्‍टर मीट का आयोजन आदि गतिविधियां की जाएंगी। इसके अलावा डॉ. विजय शर्मा ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि, विदर्भ के उद्यमियों की सफलता की कहानियों की एक कॉफी टेबल बुक प्रकाशित की जाएगी।

सरकार पूरा सहयोग देगी : डीसीएम

देवेन्द्र फड़णवीस ने विदर्भ में औद्योगिक विकास के लिए की जा रही पहल की सराहना की और आश्वासन दिया कि, महाराष्ट्र सरकार इसमें पूरा सहयोग देगी। जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर को उन्‍होंने इस कार्य में निजी तौर पर ध्यान देने को कहा। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि, विदर्भ में जो भी इंडस्‍ट्रीयन प्रोजेक्‍ट आएंगे, उनका स्वागत किया जाएगा और उन्हें सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। इस मौके पर ‘एड’ के उपाध्यक्ष प्रणव शर्मा और गिरिधारी मंत्री के साथ ही कोषाध्यक्ष प्रो. राजेश बागड़ी, डॉ. महेंद्र क्षीरसागर, प्रदीप माहेश्वरी, प्रशांत उगेमुगे, अविनाश घुशे उपस्थित थे।

Created On :   20 Oct 2023 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story