- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- उपराजधानी में छाया रहा क्रिकेट का...
क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल: उपराजधानी में छाया रहा क्रिकेट का खुमार

- सड़कें सुनसान
- घर, बाजार, मॉल में सजी रही क्रिकेट की महफिल
- हार के बाद मायूस नजर आए क्रिकेट प्रेमी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच का खुमार रविवार को दिनभर शहर में छाया रहा। मैच शुरू होते ही शहर की सड़कें, दुकानें, मॉल, बाजार सुनसान नजर आने लगे। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस महा मुकाबले के रोमांच का लुत्फ उठाने के लिए घर-घर में टीवी के सामने क्रिकेट की महफिल सजी नजर आई। इस मैच को देखने के लिए पहले से ही तैयार युवाओं ने हर तरह का खान-पान का इंतजाम कर रखा था। मोबाइल पर रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठाने की चाहत रखने वालों ने मोबाइल फुल चार्ज कर लिए, तो कुछ ने टैब और लैपटॉप को सेट कर लिया था। कुछ इलाकों में बड़ी-बड़ी स्क्रीन वाले टेलीविजन सेट लगाकर सामूहिक रूप से मैच का आनंद उठाने की व्यवस्था की गई थी। मैच देखने के लिए जमा कुछ युवा तिरंगा हाथ में लिए थे, तो कुछ ने चेहरे पर पेंट से राष्ट्रध्वज अंकित किया था, लेकिन मैच के परिणाम ने शहरवासियों को निराशा में डुबो दिया।
खान-पान की सुध नहीं थी
किरण रविप्रकाश सिंह व परिजन के मुताबिक मैच दोपहर 2 बजे शुरू होने वाला था। इसके पहले ही घर-बाहर के सभी काम निपटा लिए। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप के सभी मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी, हमें जीतने का पूरा भरोसा था। घर के सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी पसंद की खान-पान की सामग्री जमा कर रख ली थी। भारत की शुरुआत भी अच्छी हुई। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की बैटिंग रोमांचक रही।
बड़ी स्क्रीन का प्रबंध
आशीष गजभिये, नंदू नायडू, टेंट लाइन गड्डी गोदाम के मुताबिक बड़ी स्क्रीन पर मैच का लुत्फ उठाने के लिए टेंट लाइन में हमने एक दुकान के सामने ही एलसीडी टीवी लगवा ली। आसपास के दुकानदार, ग्राहक व मार्ग से गुजरने वालों के लिए यह बेहतरीन प्रबंध किया गया। खेल का खेल भावना से ही आनंद लिया जाना चाहिए। हार-जीत तो होती रहती है। हमने मैच का भरपूर आनंद लिया। भारत यह मैच जीत जाता, तो आनंद दोगुना हो जाता। हमारे कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशा जनक रहा।
हमने 40-50 रन कम बनाए
राजन नायर, (पूर्व रणजी क्रिकेटर, विदर्भ) के मुताबिक टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने केवल 240 रन बनाए। इस पिच के मिजाज के मुताबिक यह 40-50 रन कम थे। अब तक बेहतर फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने फाइनल में निराश किया। दोनों बल्लेबाज अगर चल जाते, तो मैच का नतीजा कुछ ओर होता। गेंदबाजों ने कोशिशें की, किंतु सफलता नहीं मिली। टीम इंडिया से ट्रॉफी की उम्मीद लगाए बैठे क्रिकेट प्रेमियों को आखिर निराशा ही हाथ लगी।
ट्रैविस हेड ने खेली बेहतरी पारी
रजनीश गुरबानी, (रणजी क्रिकेटर, विदर्भ) के मुताबिक मैच में ट्रैविस हेड ने बेहतरीन (137) शतकीय पारी खेली। मार्नस लबुशेन (नाबाद 58) ने उनका साथ देते हुए संभाल कर खेलते हुए शानदार साझेदारी की। भारतीय गेंदबाजों ने हर पैंतरा आजमाया, किंतु सब कुछ बेकार चला गया। ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन खेल का परिचय दिया और भारतीय टीम को चारों खाने चित कर दिया।
Created On :   20 Nov 2023 7:08 PM IST