आंदोलन से पहले महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा

आंदोलन से पहले महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा
  • अन्य मांगों पर विदर्भ माध्यमिक शिक्ष संघ अड़ा
  • 22 जून को दी गई थी प्रदर्शन की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राज्य में निजी अनुदानित, स्थानीय स्वराज संस्था, निजी अनुदानित आश्रम स्कूलों के शिक्षक, शिक्षकेतर तथ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तीसरे और चौथे हफ्ते की बकाया रकम और 4 फीसदी महंगाई भत्ता देने की मांग को लेकर विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ ने 7 जुलाई को आंदोलन की चेतावनी दी। आंदोलन से पहले ही राज्य सरकार ने 4 फीसदी महंगाई भत्ता देने की घोषणा कर दी। आंदोलन की धार कम करने के लिए सरकार ने यह दांव चला है। हालांकि शिक्षक संघ अन्य मांगों को लेकर आंदोलन की भूमिका पर अड़ा हुआ है।

नहीं मिला लाभ : विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ के सरकार्यवाह विधायक सुधाकर अडबाले ने बताया कि सातवें वेतन आयोग के तीसरे और चौथे हफ्ते की बकाया रकम देने का 9 मई 2022 और 24 मई 2023 को शासन आदेश निर्गमित हुआ। आज भी शिक्षक, शिक्षकेतर तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तीसरे हफ्ते का लाभ नहीं मिला। अब 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया गया। उसे तत्काल लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन करने की संगठन की भूमिका है। जिला स्तर पर माध्यमिक शिक्षाधिकारी और विभाग स्तर पर उपसंचालक कार्यालय के सामने धरना दिया जाएगा।

1 जनवरी से महंगाई भत्ता लागू : राज्य सरकार ने निर्गमित किए आदेश में 1 जनवरी 2023 से महंगाई भत्ता लागू किया है। 1 जनवरी से 31 मई का बकाया और बढ़ाया हुआ भत्ता जून महीने से वेतन में जोड़कर देने का आदेश दिया है। फिलहाल मूल वेतन के 38 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। 4 फीसदी बढ़ाकर उसे 42 फीसदी किया गया है।

Created On :   2 July 2023 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story