डेंगू का डंक : एक ही दिन में 15 मरीज

डेंगू का डंक : एक ही दिन में 15 मरीज
  • संक्रमण रोकने टास्क फोर्स का गठन तक नहीं
  • एक ही दिन में 15 मरीज

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर में डेंगू का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है। 31 अगस्त को शहरभर में 15 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें धरमपेठ जोन में 15 माह का नवजात और हनुमान नगर में 7 माह की बच्ची का भी समावेश है। मंगलवारी जोन के बैरामजी टाउन और जाफर नगर में दो बुजुर्ग भी संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में अधिकतर बच्चों से लेकर 19 साल तक के युवा शामिल हैं। मनपा के स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इन इलाकों में स्वास्थ्य सेविकाओं के माध्यम से सर्वेक्षण और फागिंग गतिविधियों को शुरू कर दिया गया है। तमाम दावों के बाद भी मनपा ने अब तक डेंगू संक्रमण को रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन नहीं किया है।

1 लाख 19 हजार घरों का सर्वेक्षण

शहर में इस माह डेंगू के प्रकोप के बढ़ने पर मनपा के स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली है। ऐसे में 1 से 31 अगस्त तक करीब 1 लाख 19 हजार 33 घरों का सर्वेक्षण किया गया है। इनमें से 2951 घरों और परिसर में जमा पानी में एडिस लार्वा पाए गए हैं। इनमें से 1170 इलाकों में कीटनाशक स्प्रे डाला गया है, जबकि सभी इलाकों में फागिंग को पूरा कर लिया गया है। मनपा के निर्देश के बाद भी सफाई को लेकर अनदेखी करने पर अब तक 304 नागरिकों को नोटिस दिया गया है।

स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से मुस्तैद

डॉ. नरेन्द्र बहिरवार, स्वास्थ्य अधिकारी, मनपा के मुताबिक शहर के दो मनपा अस्पतालों में डेंगू मरीजों की उपचार की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा शहरभर में नियमित रूप से फागिंग और कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवकों के माध्यम से संक्रमण वाले क्षेत्रों का सर्वेक्षण भी किया जा रहा है। निजी अस्पतालों के लिए नियमावली जारी कर दी गई है। डेंगू का समय रहते इलाज होने पर कोई खतरा नहीं होता है। ऐसे में डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल अस्पताल से संपर्क कर उपचार को आरंभ किया जा सकता है।

संक्रमण रोकने टास्क फोर्स का गठन तक नहीं


Created On :   2 Sept 2023 10:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story