फडणवीस के बयान पर देशमुख का जवाब-भाजपा ओबीसी पर केवल अन्याय करती रही है

  • ओबीसी को प्रतिनिधित्व देने के विषय पर राजनीतिक बयानबाजी
  • फडणवीस के बयान पर देशमुख का जवाब
  • भाजपा ओबीसी पर केवल अन्याय करती रही है

डिजिटल डेस्क, नागपुर. ओबीसी को प्रतिनिधित्व देने के विषय पर राजनीतिक बयानबाजी चल रही है। राकांपा नेता व पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि राकांपा ने ओबीसी समाज काे सरकार व संगठन में प्रतिनिधित्व देने में कमी नहीं रखी है। भाजपा तो ओबीसी पर केवल अन्याय करती रही है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि राकांपा ओबीसी का इस्तेमाल कर रही है।

सदैव साथ दिया है

देशमुख ने कहा कि फडणवीस का ओबीसी को लेकर वक्तव्य गलत है। संपूर्ण जानकारी लेने के बाद ही उन्होंने इस तरह के वक्तव्य देने चाहिए। राकांपा ने ओबीसी सहित अन्य समाज को सदैव साथ दिया है। ओबीसी जनप्रतिनिधियों को संगठन में अधिक महत्व दिया गया। राज्य में राकांपा के पहले अध्यक्ष छगन भुजबल थे। उसके बाद मधुकर पिचड, सुनील तटकरे प्रदेश अध्यक्ष रहे। मंत्रिमंडल में मेरे साथ ही छगन भुजबल, जीतेंद्र आव्हाड, धनंजय मुंडे, दत्तात्रय भरणे, हसन मुश्रीफ, अदिति तटकरे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण विभागों का दायित्व मिला।

बैठक कल

राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल के सत्कार कार्यक्रम के नियोजन के संंबंध में शहर व ग्रामीण के कार्यकर्ताओं की नियोजन बैठक 28 जून को गणेशपेठ स्थित कार्यालय में होगी। पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन करेंगे। पटेल का सत्कार 29 जून गुरुवार को कोहिनूर लॉन वाठोड़ा मार्ग पर किया जाएगा। बैठक में राकांपा के जिले के सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

आरक्षण का वादा पूरा नहीं किया गया भाजपा ने ओबीसी को राजनीतिक आरक्षण दिलाने का वादा पूरा नहीं किया है। धनगर आरक्षण को लेकर भी निर्णय नहीं लिया गया है। फडणवीस के नेतृत्व की सरकार ने ओबीसी को 55 करोड़ रुपए दिए। महाविकास आघाड़ी सरकार के समय वित्तमंत्री अजित पवार ने करीब 250 करोड़ रुपए दिए थे। ओबीसी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृति नहीं मिल रही है। राज्य के प्रत्येक जिले में 2 होस्टल खोलने की घोषणा की गई थी। 72 नए होस्टल खोले जाने थे, लेकिन फडणवीस सरकार के वादे पूरे नहीं हो पाए हैं।

Created On :   27 Jun 2023 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story