पूजन: शीतला माता मंदिर में दर्शनार्थ लग रहा भक्तों का तांता

शीतला माता मंदिर में दर्शनार्थ लग रहा भक्तों का तांता
  • भक्तों का तांता
  • शीतला माता मंदिर में पूजन

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान. भाजीमंडी रोड स्थित शीतला माता मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठित शीतला माता के प्रति भक्तों की श्रद्धा और आस्था देखते ही बनती है। भक्तों के सहयोग से वर्ष 2005 में मंदिर का जीर्णोद्धार हरिशंकर गुप्ता, रामजी शर्मा तथा अन्य कमेटी के सदस्यों के प्रयासों किया गया था। शारदीय नवरात्र मां के दर्शन, पूजा-अर्चना हेतु सुबह से लेकर देर रात तक भक्त उमड़ते हैं। नवरात्रि पर पुजारी विक्की महाराज द्वारा रोजाना 9 दिन तक सपत्नीक जजमानों का हवन, पूर्णाहुति, सामूहिक महाआरती का सिलसिला जारी रहेगा। कड़वा नीम तथा एक लोटा जल से मां अपने भक्तों की सभी मुराद पूरी करने की मान्यता है। मनोकामना पूर्ण होने पर भक्तों द्वारा मंदिर में महाप्रसाद का आयोजन जारी रहते है।

Created On :   20 Oct 2023 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story