भगवान जगन्नाथ की बारात, भक्त बने बाराती

भगवान जगन्नाथ की बारात, भक्त बने बाराती
  • बारात के शुभारंभ के अवसर पर बरसे मेघ
  • रुक्मिणी के साथ विवाह
  • भक्त बने बाराती

डिजिटल डेस्क, नागपुर. रथोत्सव के अंतर्गत रिमझिम बारिश के बीच भगवान जगन्नाथ की बारात सोमवार को श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर जूनी मंगलवारी से धूमधाम से निकाली गई। बारात हरिहर मंदिर पहुंचेन पर भव्य स्वागत किया गया। में भारी उपस्थिति में निकाली गई।

बारात के शुभारंभ के अवसर पर बरसे मेघ

वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार बारात के शुभारंभ के अवसर पर इंद्र देवता प्रभु के रथ पर जलवृष्टि की। रथयात्रा का शुभारंभ पूर्व नगरसेवक मनोज चापले की अगवानी में राजेश घोडपांगे, वंदना यंगटवार, डॉ. अजय नाकाडे आदि ने किया। बारात में अश्वसेना पर विविध झांकिया, नृत्य करते हुए बालक-बालिकाएं, मधुर कर्णप्रिय सुरिली आवाज में बैंड पार्टी आदि शामिल थे। बारात में जगन्नाथ स्वामी मंदिर के अध्यक्ष श्याम चांदेकर, सचिव संजय निमजे, धमेंद्र बोरकर, देवराव कुंभारे, संतोष भनारकर, विलास चांदेकर, किशोर खापेकर, राजू निमजे, हितेश खापेकर, भूषण सेलोकर, जितेन्द्र निपाने प्रमुख रूप से शामिल हुए। मंदिर पंचकमेटी की महिला सदस्याएं और वरिष्ठ समाजसेवक अनिल ताबूतवाले, अतुल बोरकर, चंद्रशेखर चांदेकर, नामदेव चांदेकर, मुकुंदा खापेकर, संजू ताबूतवाले, दामोदर शिंदेकर आदि उपस्थित थे।

रुक्मिणी के साथ विवाह

बारात मंदिर से निकलकर चंद्रशेखर आजाद चौक, जगन्नाथ रोड, वल्लभाचार्य चौक, शहीद चौक, अमरदीप सिनेमा जूना मोटर स्टैंड आदि का भ्रमण करते हुए हरिहर मंदिर पहुंची, जहां मंदिर के अध्यक्ष अर्जुनराव वैरागड़े के नेतृत्व में स्वागत किया गया। हरिहर मंदिर के प्रबंधक उमेश नंदनकर एवं समिति के सभी सदस्यों ने व्यवस्था संभाली। भगवान के साथ रुक्मिणी के विवाह की पूजन रस्म विधि पुजारी एव विद्वान पंडितों ने पूर्ण की।

Created On :   27 Jun 2023 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story