- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बाजारों में उमड़ रही भीड़, लग रहा...
दीपावली: बाजारों में उमड़ रही भीड़, लग रहा जाम - यातायात विभाग का दावा
- इस मार्ग पर यातायात डायवर्ट
- यहां जाम से जूझना पड़ेगा
- यहां जाम से जूझना पड़ेगा
डिजिटल डेस्क, नागपुर. दीपावली के मौके पर शहर के प्रमुख बाजारों में रौनक है। सुबह से लेकर देर रात तक खरीदारी करने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसके चलते जगह-जगह जाम के हालात बन रहे हैं। जिससे कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में उमड़ने वाली ग्राहकों की भारी भीड़ के मद्देनजर यातायात पुलिस ने 5 से 15 नवंबर तक यातायात डायवर्ट करने संबंधी आदेश जारी किया है। दावा किया जा रहा है कि, प्रमुख बाजार क्षेत्रों में वाहन पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। विशेषकर सीताबर्डी क्षेत्र में वाहन पार्किंग के लिए पार्किंग स्टैंड पर पे-एंड पार्क के निर्देश दिए गए हैं।
यहां पार्किंग के लिए जगह नहीं
हैरानी इस बात की है कि, वेरायटी चौक, मुंजे चौक, झांसी रानी चौक, धंतोली आदि क्षेत्रों में वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध ही नहीं है। वेरायटी चौक से कुछ दूरी पर नासुप्र के पे-एंड पार्क स्टैंड पर करीब 70 चौपहिया वाहन पार्क किए जा सकते हैं। यहां दोपहिया वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। धीरन कन्या विद्यालय के पास पुलिया का निर्माण कार्य शुरू है जिसकी वजह से यह मार्ग बंद किया गया है। इसी तरह रामदासपेठ की ओर जाने वाले मार्ग पर भी पुलिया का निर्माण कार्य शुरू है। यहां भी आवागमन बंद किया गया है। यहां जाम की स्थिति उत्पन्न होगी।
इस मार्ग पर यातायात डायवर्ट
सीताबर्डी क्षेत्र अंतर्गत हनुमान गली से वेरायटी चौक, सीताबर्डी मेन रोड मोदी नंबर 1, 2 व 3 में वाहन चालकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर झांसी रानी चौक से मुंजे चौक-मेहाडिया चौक-धंतोली-रहाटे कॉलोनी की ओर यातायात डायवर्ट किया गया है। इसी तरह झांसी रानी चौक से मॉरिस कॉलेज चौक, मानस चौक की ओर यातायात डायवर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
यहां जाम से जूझना पड़ेगा
परेशानी यह है कि, जीरो माइल टी-प्वाइंट से मेट्रो स्टेशन तक आम दिनों में यातायात जाम रहता है। मानस चौक से रेलवे स्टेशन की ओर एकतरफा प्रवेश शुरू है तथा यहां भी यातायात जाम की स्थिति रहती है। वेरायटी चौक से मुंजे चौक मार्ग पर भी अक्सर यातायात जाम रहता है। ऐसे में यातायात को व्यस्ततम मार्गों पर डायवर्ट करने का मतलब घंटों यातायात जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ेगा।
Created On :   5 Nov 2023 6:48 PM IST