विमानतल पर मिली लाखों की ड्रग्स, हिरासत में आरोपी

विमानतल पर मिली लाखों की ड्रग्स, हिरासत में आरोपी
  • दुबई से मोटर पंप में छिपाकर लाए गए थे तीन पैकेट
  • जांच एजेंसियां कर रहीं पूछताछ
  • हथौड़े से तोड़ा गया

डिजिटल डेस्क, नागपुर, विनोद झाड़े | राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने रविवार तड़के 4.15 बजे दुबई से नागपुर एयर अरेबिया की फ्लाइट से आए एक युवक से तीन पैकेट ड्रग्स बरामद किया। संभवत: यह पहला मामला है, जब कोई व्यक्ति दुबई से लाखों रुपए की ड्रग्स लेकर नागपुर पहुंचा हो। डीआरआई ने पूरे मामले को बेहद गोपनीय रखा। गोल्ड स्मगलिंग के लिए बदनाम हो रहे नागपुर में विदेश से आई ड्रग्स मिलने से जांच एजेंसियांे चौकन्नी हो गई हैं। डीआरआई ने सोने जैसे कीमती धातू की जब्ती की बात कही, जबकि सूत्रों ने दावा किया कि ड्रग्स के तीन पैकेट मिले हैं, जिसकी कीमत लाखों रुपए है।

हथौड़े से तोड़ा गया

एयर अरेबिया की फ्लाइट में ड्रग्स तस्कर आने की सूचना कस्टम व डीआरआई को मिली। उसके बाद अधिकारियों ने रात से ही नागपुर एयरपोर्ट की घेराबंदी कर ली। तड़के 4.10 बजे फ्लाइट नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद कस्टम व डीआरआई के अधिकारी सक्रिय हुए। कस्टम व डीआरआई को स्कैन मशीन में एक लोहे की वस्तु दिखाई दी। लोहा लाने-ले जाने पर पाबंदी नहीं है, लेकिन खबर पक्की होने से डीआरआई ने उस लोहे के मोटर पंप को तोड़ने का निर्णय लिया। जांच अधिकारियों ने संबंधित व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि यह मोटर पंप है। अधिकारियों ने हथौड़े से जब मोटर पंप तोड़ा, तो उसमें से तीन पैकेट निकले। स्कैन में चोरी पकड़ी न जाए, इसलिए ड्रग्स को काली पन्नी में पैक किया गया था। नागपुर एयरपोर्ट पर पहली बार ड्रग्स की तस्करी पकड़ी गई है।

सूट-बूट में था : हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम दीपक बताया गया है। पंजाब का यह व्यक्ति 8 दिन पहले ही नागपुर से दुबई जाने की खबर है। करीब 6 फीट लंबा, सूट-बूट पहना यह शख्स काफी प्रभावी दिखाई देता है। गॉगल भी काफी महंगा पहना था। इस व्यक्ति को हिरासत में लेने के पूर्व कस्टम व डीआरआई यह मानकर चल रही थीं कि अगर खबर गलत निकली, तो लेने के देने पड़ सकते हैं।

जांच के दौरान लोहा या अन्य धातू स्कैन मशीन में काला दिखाई देता है, जिसे गंभीरता से नहीं लिया जाता। लोहे की यह मोटर पंप विशेष तौर पर बनाई गई है, जिसमें लोहे का ढक्कन, लोहे व्हील इस तरह लगाया गया है कि कोई यह सोच ही नहीं सकता कि इसमें भी ड्रग्स लाया जा सकता है। जांच अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह तरकीब इसने कहां से सीखी आैर इसके पूर्व कितनी बार दुबई से ड्रग्स ला चुका है। कस्टम या डीआरआई के अधिकारियों को ड्रग्स पहचानने की कोई ट्रेनिंग नहीं दी जाती। ड्रग्स की बरामदगी के बाद भी अधिकारी यह तय नहीं कर पा रहे थे कि यह चरस है या ब्राउन शुगर। विशेष तौर पर इसके जानकार को बुलाकर पाउडर की टेस्टिंग की गई। उसके बाद स्पष्ट हुआ कि यह ड्रग्स है आैर करीब तीन किलो होने की खबर है।

ट्रैवल्स हिस्ट्री पर एक नजर : डीआरआई ने जिस आरोपी को हिरासत में लिया है। वह इसके पूर्व दुबई से दिल्ली व मुंबई की यात्रा कर चुका है। नागपुर में वह भले ही दुबई से पहली बार पहुंचा, लेकिन वह कई बड़े ड्रग्स तस्करों के संपर्क में होने का संदेह है। डीआरआई व कस्टम का कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। कड़ाई से पूछताछ जारी होने का जवाब मिल रहा है।

स्मगलिंग का अड्डा बनकर उभर रहा नागपुर : कस्टम व डीआरआई की कार्रवाई पर नजर डालें, तो नागपुर गोल्ड स्मगलिंग का अड्डा बनकर सामने आ रहा है। चर्चा है कि मुंबई व दिल्ली में सिक्योरिटी बहुत टाइट होने से स्मगलरों ने अपने गुर्गों को नागपुर एयरपोर्ट पर उतरने के लिए कहा है। पहले सप्ताह में दो दिन ही अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट यहां आती थी। अब हर दिन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट नागपुर लैंड होती है। इसी के साथ नागपुर में स्मगलिंग की घटनाएं बढ़ गई हैं।

दिल्ली से मुंबई तक चर्चा : नागपुर एयरपोर्ट पर ड्रग्स की बरामदगी के बाद कार्रवाई की चर्चा दिल्ली व मुंबई तक पहुंच गई। दिल्ली व मुंबई में कस्टम व डीआरआई के बड़े अधिकारी बैठते हैं। कार्रवाई की खबर उनको दी गई। कार्रवाई में एमिग्रेशन विभाग की भी मदद लेने की खबर है।

Created On :   21 Aug 2023 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story