- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भीषण गर्मी के चलते अब 30 जून को...
भीषण गर्मी के चलते अब 30 जून को खुलेंगे स्कूल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्टेट बोर्ड से संलग्न स्कूलों को छोड़ अन्य बोर्ड से संलग्न कुछ स्कूल खुल गए और कुछ एक-दो दिन में खुलने वाले हैं। विदर्भ में तापमान ज्यादा रहने से राज्य के शिक्षा विभाग ने 30 जून से स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार के आदेश का उल्लंघन कर समय से पहले खोले गए या खोले जा रहे स्कूलों पर उचित कार्रवाई करने का बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जिलाधिकारी तथा सीबीएसई बोर्ड चेयरमैन को पत्र भेजा है।
विदर्भ में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा बना हुआ है। राज्य में अन्य संभागों के मुकाबले विदर्भ का तापमान ज्यादा रहने से 30 जून को स्कूल खोलने के राज्य सरकार के निर्देश हैं। स्टेट बोर्ड के स्कूल राज्य सरकार के निर्देश का पालन कर रहे हैं, लेकिन अन्य बोर्ड से संलग्न स्कूल मानने के लिए तैयार नहीं है। आरटीई एक्शन कमेटी के चेयरमैन शाहीद शरीफ ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से शिकायत की थी। इसके बाद आयोग ने जिलाधिकारी तथा सीबीएसई बोर्ड चेयरमैन तथा जिलाधिकारी को पत्र भेजकर आदेश का उल्लंघन कर रहे स्कूलों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आयोग के पत्र से 30 जून के पहले स्कूल खोलने की तैयारी में जुटे स्कूल प्रबंधनों को झटका लगा है।
Created On :   21 Jun 2023 12:45 PM IST