- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बिजली बचत को लेकर लापरवाही, हर माह...
बिजली बचत को लेकर लापरवाही, हर माह 20 लाख का बिल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। भीषण गर्मी के चलते महावितरण कंपनी को शहर में बिजली आपूर्ति के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। शहर में सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए महावितरण कंपनी ने 1,340 दशलक्ष यूनिट बिजली की महंगे दामों पर खरीदी किया है, लेकिन महंगी बिजली के बाद भी मनपा मुख्यालय में ऊर्जा बचत को लेकर कोई भी जिम्मेदारी नजर नहीं आ रही है। शाम में कार्यालय के बंद होने के बाद लोककर्म समेत कई विभागों के पंखे, लाइट समेत अन्य उपकरण चलते रहते हैं। हैरानी यह है कि कार्यालय में कोई भी मौजूद नहीं होता है। देर शाम में बैठकों के दौर को पूरा कर लौटने पर आला अधिकारियों के निर्देश पर उपकरणों को बंद किया जाता है। करीब 1 घंटे तक प्रतिदिन बेवजह बिजली का दुरूपयोग होता रहता है। आला अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही निर्देश देकर बिजली बचत की नियमावली दी जाएगी।
सौर ऊर्जा उपकरण बंद
महानगरपालिका प्रशासन की ओर से मनपा मुख्यालय की दोनों इमारतों समेत परिसर में रोशनाई की व्यवस्था की गई है। दोनों इमारतों समेत विद्युत उपकरणों के लिए महावितरण कंपनी को करीब 20 लाख रुपए प्रतिमाह का भुगतान किया जाता है। करीब 9 साल पहले गैर-पारंपारिक ऊर्जा मंत्रालय की पहल पर सौर ऊर्जा व्यवस्था की गई है, लेकिन देख-रेख नहीं होने से सौर ऊर्जा उपकरण पूरी तरह से बंद पड़े हुए हैं।
सभी विभागों को देंगे निर्देश
नागपुर महानगरपालिका प्रशासन ने सभी विभागों को बिजली बचत को लेकर निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कार्यालय छोड़ने से पहले संबंधित विभाग के अधीक्षक की जिम्मेदारी होती है कि नियमों का कड़ाई से पालन कराएं। बिजली बचत को लेकर सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश देंगे। -प्रकाश वराड़े, सहायक आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, मनपा
Created On :   20 Jun 2023 12:18 PM IST