कार से बचे, तो पूर्व प्रेमी ने चाकू घोंप दिए

कार से बचे, तो पूर्व प्रेमी ने चाकू घोंप दिए
  • पूर्व प्रेमिका की मां व भाई सहित 4 घायल
  • दो की हालत नाजुक
  • मेयो अस्पताल में भर्ती

डिजिटल डेस्क, नागपुर. बेटी के पूर्व प्रेमी ने मां-बेेटे सहित चार लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। प्रेमी ने पहले उन्हें कार से उड़ाने का प्रयास किया। नाकाम होने पर उनकी हत्या का प्रयास किया। रविवार की शाम को हुई वारदात से कुछ समय के लिए तनाव का माहौल रहा। पारडी थाने में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

यह हुए घायल : घायलों में नवीन नगर, पारडी निवासी बिस्मिल्ला रफीक कनोज (37), उसका बेटा साहिल रफीक कनोज (19), बिस्मिल्ला का देवर इकबाल शेख अजीज शेख (40) और इकबाल का किराएदार राजू शंकर धमगाये (39), हसनबाग निवासी का समावेश है। बिस्मिल्ला कैटरिंग का काम करती है। उसका देवर व किराएदार डेकोरेशन का काम करते हैं।

दोपहिया पर कार चढ़ाने का प्रयास किया

रविवार की शाम को बिस्मिल्ला अपने किराएदार दिनेश बांते के साथ और इकबाल व उसका किराएदार दो दोपहिया वाहन से बाराद्वारी, पारड़ी से श्याम नगर किसी काम से जा रहे थे। इस दौरान कार (एम.एच.-31-ए.जी.-8110) के चालक रमजान उर्फ मुनीर इकराम अंसारी (19) ने उन्हें उड़ाने के इरादे से तेज रफ्तार से वाहन चलाया। दुर्घटना होने के डर से दिनेश और इकबाल ने अपने-अपने दोपहिया वाहन रोके और चालक से कहा कि, क्या हम पर गाड़ी चढ़ाना चाहता है।

नाकाम हुआ, तो चाकू निकालकर हमला कर दिया : इस बात को लेकर हुए विवाद में रमजान ने कार से चाकू निकाला और इकबाल पर हमलाकर उसकी पीठ व हाथ पर वार कर दिए। उसे बचाने के लिए राजू दौड़ा, तो उस पर भी चाकू से हमला कर दिया, बिस्मिल्ला ने फोन कर हमले से जानकारी बेटे साहिल को दी, तो रमजान ने बिस्मिल्ला पर भी वार कर दिए। हमले में बिस्मिल्ला की अंगुलिया कट गई। इसके बाद बाद जब साहिल वहां पहुंचा, तो रमजान ने उस पर भी वार किए। हमले में चारों घायल हो गए। इकबाल व राजू की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद रमजान मौके से फरार हो गया। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आया था

प्रकरण में रमजान ने बदले की भावना से अंजाम दिया। मार्च 2023 मंे आरोपी रमजान एकतरफा प्रेम प्रकरण के चलते बिस्मिल्ला की नाबालिग बेटी को अगवा कर ले गया था, तब उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार िकया था। कुछ दिन पहले ही रमजान जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आया है।

Created On :   27 Jun 2023 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story