- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मध्य प्रदेश से लाई जाएंगी ईवीएम,...
समझौता: मध्य प्रदेश से लाई जाएंगी ईवीएम, निर्वाचन आयुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा

- राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने की तैयारियों की समीक्षा
- मध्य प्रदेश से लाई जाएंगी ईवीएम
Nagpur News. स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर पूर्व तैयारी शुरू हो गई है। महानगरपालिका, जिला परिषद और नगर परिषद के चुनाव कराने को लेकर बुधवार को मंथन किया गया। राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और भयमुक्त कराने योजना तैयार करने के निर्देश प्रशासन को दिए। वे विभागीय आयुक्त कार्यालय सभागृह में नागपुर विभाग के स्थानीय स्वराज्य संस्था चुनावों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। वाघमारे ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के साथ समझौता किया गया है, इस अनुसार ईवीएम उपलब्ध होगी। इसके साथ ही ईसीआई से 50 हजार कंट्रोल यूनिट और 1 लाख बैलेट यूनिट की मंाग की गई है। इस अनुसार इलेक्ट्रॉनिक्स वोटिंग मशीन का परिवहन करने सहित ईवीएम रखने के लिए आवश्यक शासकीय गोदाम की व्यवस्था करने, प्रत्यक्ष मतदान के पहले ईवीएम की जांच पूरी करने और प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
50,000 कंट्रोल यूनिट की मांग
1,00,000 बैलेट यूनिट की जरूरत
24.84 लाख मतदाता नागपुर में
3150 मतदान केंद्र प्रस्तावित हैं
इन मुद्दों को प्राथमिकता
बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सुरेश काकाणी, विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी, नागपुर विभाग के सभी जिलाधिकारी, नागपुर व चंद्रपुर महानगर पालिका आयुक्त, जिला उपचुनाव अधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने बताया कि नागपुर महानगरपालिका चुनाव के लिए 1 जुलाई 2025 की सूची अनुसार 24 लाख 84 हजार 250 मतदाता हैं। इसके लिए 3150 मतदान केंद्र प्रस्तावित हैं। मतदान केंद्र पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए मनपा द्वारा उपाययोजना किए गए है। मतदान की प्रक्रिया सुचारू पूरी करने के लिए ईवीएम की उपलब्धता और आवश्यक मनुष्यबल नियुक्त किए जाने को प्राथमिकता दी जा रही है।
2 मनपा, 3 जिप व 55 नप की समीक्षा
निर्वाचन आयुक्त वाघमारे ने विभाग में नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर व गड़चिरोली जिला परिषद, 55 नगर परिषद व नगर पंचायत समेत नागपुर व चंद्रपुर महानगर पालिका के चुनावों की तैयारियों की समीक्षा की। चुनावों में आवश्यक कर्मचारी, अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक्स मतदान यंत्र, के साथ मतदाताओं की संख्या अनुसार केन्द्र तैयार करने का निर्देश दिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनसंख्या वृद्धि अनुसार बूथ संख्या को बढ़ाने, दिव्यांगों के लिए सुविधा, आदर्श मतदान केंद्र, पिंक मतदान केंद्र तैयार करने और मतदाता सूची का मतदान केंद्र अनुसार विभाजन करते समय 1 जुलाई 2025 की मतदाता सूची को मान्य करने का निर्देश भी दिया।
1 जुलाई 2025 की मतदाता सूची मान्य
बैठक में विभाग की 4 जिप, 55 नगर परिषद व नगर पंचायत चुनावों की जानकारी देते हुए विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने बताया कि जिला परिषद के लिए 1 जुलाई 2025 की मतदाता सूची के मुताबिक 40 लाख 23 हजार 029 मतदाता हैं। मतदान के लिए 6441 मतदान केंद्र प्रस्तावित है। मतदान के लिए 7 हजार 280 कंट्रोल यूनिट एवं 16,288 बैलेट यूनिट की आवश्यकता है। स्थानीय स्वराज्य संस्था में 55 नगर परिषद व नगर पंचायत में 18 लाख 12 हजार 167 मतदाताओं की संख्या है। 2378 मतदान केंद्र रहेंगे। स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से चुनाव पूर्व तैयारी शुरू की गई है।
Created On :   24 July 2025 1:58 PM IST