Nagpur News: मनीष नगर की एसबीआई बैंक से जहरीला सांप पकड़ा, सर्पमित्रों ने बचाई लोगों की जान

मनीष नगर की एसबीआई बैंक से जहरीला सांप पकड़ा, सर्पमित्रों ने बचाई लोगों की जान
  • निवासी क्षेत्र में बड़ी संख्या में निकल रहे सांप
  • सर्पदंश से बचने के उपाय, घर की साफ-सफाई रखें

Nagpur News. मनीष नगर स्थित एसबीआई बैंक की एक शाखा में बुधवार की सुबह दो फीट लंबा एक जहरीला सांप घुस आया, जिसने बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों में दहशत फैला दी। घटना तब सामने आई जब बैंक कर्मचारी हरीश सोलंकी ने सुबह केबिन खोलते ही कुर्सी के नीचे सांप को देखा। इसके बाद पूरे बैंक में हड़कंप मच गया।

जंगल में छोड़ दिया

लोगों ने स्थानीय वन्यजीव संस्था हेल्प फॉर एनिमल वेलफेयर को सूचना दी। संस्था के सर्पमित्र आशीष राहेकवाड़ और नीलेश रामटेके फौरन घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने सावधानीपूर्वक सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। आशीष राहेकवाड़ ने बताया कि यह सांप नाग प्रजाति का था और इसका दंश जानलेवा हो सकता था।

निवासी क्षेत्र में बड़ी संख्या में निकल रहे सांप

हाल के दिनों में नागपुर, ग्रामीण और बेसा नपं क्षेत्र के खाली प्लॉट्स, नदी किनारों, झाड़ीदार इलाकों और नई बस्तियों में सांपों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। हेल्प फॉर एनिमल वेलफेयर के अनुसार, लोग अक्सर घरों या आसपास के इलाकों में दिखने वाले सांपों को मारने की बजाय उन्हें पकड़कर जंगल में छोड़ने लगे हैं, जिससे यह समस्या बढ़ रही है। संस्था प्रतिदिन कई सांपों को सुरक्षित जंगल में पहुंचा रही है।

सर्पदंश से बचने के उपाय, घर की साफ-सफाई रखें

अनावश्यक सामान न जमा होने दें

घर के आसपास घनी झाड़ियों और बेलों को हटाएं

जमीन पर सोते समय दरवाजे के नीचे कपड़ा रखें, टॉर्च जलाकर चलें

सांप अक्सर जूतों में छिप जाते हैं

पानी की निकासी पर जाली लगाएं, सांप पाइपों से घर में प्रवेश कर सकते हैं

जिन लोगों को सांप को पकड़ने का अनुभव नहीं है, उन्हें सांप को छूने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

अगर सांप दिखे तो क्या करें : सांप के दिखने पर शांत रहें और सांप को परेशान न करें

तुरंत नजदीक के सर्पमित्र को सूचित करें

भीड़ इकट्ठा न होने दें, सांप तनाव में आकर हमला कर सकता है।

Created On :   24 July 2025 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story