Nagpur News: ऑपरेशन नार्कोस': ओडिशा से आने वाली ट्रेनों पर नजर, तस्करों पर कसा शिकंजा

ऑपरेशन नार्कोस: ओडिशा से आने वाली ट्रेनों पर नजर, तस्करों पर कसा शिकंजा
  • भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त
  • 10 दिन में 8 आरोपियों को पकड़ा
  • अब रियायत के साथ एसटी देगी पैकेज टूर
  • सौगात 40 से ज्यादा यात्री जमा होकर कर सकेंगे बस बुक

Nagpur News. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए "ऑपरेशन नार्कोस' अभियान को और तेज कर दिया है। इस अभियान के तहत विशेष रूप से ओडिशा से आने वाली ट्रेनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप तस्करों पर शिकंजा कसते हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। आरपीएफ का यह अभियान पिछले ढाई वर्षों (2023, 2024 और 2025) से लगातार जारी है। इस दौरान 4.39 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए। 231 तस्करों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई। बिलासपुर, रायपुर और नागपुर मंडलों में आरपीएफ ने विशेष टास्क टीमें गठित की हैं, जो अपराध खुफिया शाखा (सीआईबी) और विशेष खुफिया शाखा (एसआईबी) के साथ मिलकर काम कर रही हैं। इन टीमों की सतर्कता और समन्वित कार्रवाई ने तस्करों के लिए रेलवे नेटवर्क को अपराध का रास्ता बनाना मुश्किल कर दिया है। पिछले 10 दिनों में "ऑपरेशन नार्कोस' के तहत 09 मामलों में 08 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। 72.70 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 15.31 लाख रुपये है। सभी मामलों में कार्रवाई की गई।

अब रियायत के साथ एसटी देगी पैकेज टूर

निज संवाददाता। नागपुर. समूह में घूमने की योजना बना रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल (एसटी) ने यात्रियों की संख्या बढ़ाने रियायती दरों पर टूर पैकेज शुरू करने का निर्णय लिया है। नई योजना के तहत, यदि यात्रियों की संख्या 40 से अधिक हो, तो वे सामान्य टिकट शुल्क पर एसटी बस बुक कर कहीं भी घूमने जा सकते हैं। खास बात यह है कि इस पैकेज में महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और अन्य पात्र यात्रियों को पहले से उपलब्ध रियायतों का भी लाभ मिलेगा।

नई पहल फायदेमंद : अभी तक एसटी बसें टूर पैकेज के लिए बुक तो होती थीं, लेकिन इनमें रियायतें लागू नहीं थीं। इस वजह से यात्री निजी बस संचालकों की ओर रुख करते थे, जो मनमाना किराया वसूलते थे। निजी बसों के पास यात्रियों के लिए कोई किफायती विकल्प नहीं होने से उन्हें अधिक खर्च वहन करना पड़ता था। लेकिन अब एसटी महामंडल की इस नई पहल से यात्रियों को सस्ते और सुरक्षित तरीके से घूमने का मौका मिलेगा। अब धार्मिक आयोजनों, पर्यटन या अन्य सामूहिक यात्राओं के लिए यात्री रियायती दरों पर एसटी बस बुक कर सकते हैं। इस पहल से निजी बस संचालकों के मनमाने किराए से यात्रियों को राहत मिलेगी।

Created On :   24 July 2025 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story