Nagpur News: बड़ी लापरवाही से खड़ी हो सकती है परेशानी, डागा अस्पताल में सेहत पर खतरा

बड़ी लापरवाही से खड़ी हो सकती है परेशानी, डागा अस्पताल में सेहत पर खतरा
  • जहां बैठते हैं मरीज व उनके परिजन, वहां गटर की गंदगी
  • डागा अस्पताल में सेहत पर खतरा

Nagpur News. शहर के शासकीय डागा अस्पताल की प्रशासकीय इमारत के बाहर दीवारों पर ‘स्वच्छ भारत अभियान' के संदेश बड़े-बड़े अक्षरों में लिखे हैं और वहीं गटर से निकाला गया कचरा और मलबा खुले में पड़ा हुआ है। यह कचरा न सिर्फ दुर्गंध फैला रहा है, बल्कि संक्रमण और बीमारियों का खतरा भी बढ़ा रहा है। हैरत यह कि इसी स्थान पर मरीज और उनके परिजन घंटों बैठकर डॉक्टर से मिलने का इंतजार करते हैं। लगता है कि अस्पताल प्रशासन का इस विरोधाभास पर कोई ध्यान नहीं है। यह स्थान सीधे जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा है। केवल संदेश लिखने से स्वच्छता नहीं आएगी, बल्कि ठोस कदम उठाने होंगे। गटर के मलबे का तुरंत निस्तारण किया जाए, अस्पताल परिसर के आस-पास नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए, और यह सुनिश्चित किया जाए कि ‘स्वच्छ भारत' केवल एक नारा न होकर, एक जीती-जागती वास्तविकता बने।

Created On :   24 July 2025 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story