- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्रारूप प्रभाग रचना पर आक्षेपों का...
Nagpur News: प्रारूप प्रभाग रचना पर आक्षेपों का स्थल निरीक्षण, अंतिम प्रारूप प्रकाशित होने की संभावना

- करीब सप्ताह भर में तैयार होगा अंतिम प्रारूप
- आक्षेपों का स्थल निरीक्षण
Nagpur News. मनपा चुनावों को लेकर दर्ज आक्षेपों पर मंगलवार को मनपा मुख्यालय में सुनवाई की गई। इस दौरान करीब 60 आक्षेपों को सुना गया। अधिकांश आक्षेप सीमांकन, वार्डों के जोड़े जाने, क्षेत्रों के विस्तार और अन्य तकनीकी बिंदुओं से संबंधित थे। अब गुरुवार से इन आक्षेपों पर स्थल निरीक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी। जनगणना और निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार तैयार की गई अंतिम रिपोर्ट को प्राधिकृत अधिकारी, महामेट्रो के प्रबंध निदेशक श्रावण हार्डीकर को सौंपा जाएगा। उनकी जांच और अनुमति के बाद ही अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।
कब और कैसे उठे आक्षेप
मनपा प्रशासन ने 23 अगस्त को वार्ड परिसीमन का प्रारूप आपत्तियों और सुझावों के लिए प्रस्तुत किया था। 4 सितंबर तक कुल 115 आपत्तियाँ और सुझाव दर्ज हुए। इनमें राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, पूर्व नगरसेवक और विधायकों ने वार्ड संरचना, सीमांकन और इलाकों के अदला-बदली को लेकर आपत्तियाँ दर्ज कराईं।
छंटनी के बाद 60 आपत्तियों को सुनवाई के लिए रखा गया। मंगलवार को हुई सुनवाई के आधार पर अब स्थल निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष रखी जाएगी। अंतिम स्वीकृति के बाद ही परिसीमन का अंतिम प्रारूप तय होगा।
- प्रभाग 18 और 19 की सीमाओं पर विशेष आपत्तियाँ दर्ज हुई हैं। गलियों और बस्तियों की अदला-बदली पर पुनः निरीक्षण का निर्णय लिया गया है।
- प्रभाग 2, 3, 4, 5, 6 और 7 को लेकर भी पुनः विचार होगा। यहाँ जनगणना नियमों के आधार पर गलियों और रास्तों को वार्ड में जोड़ा गया है, लेकिन अब स्थल निरीक्षण के बाद सीमांकन पर अंतिम निर्णय होगा।
- करीब 7 से 8 आक्षेप ऐसे हैं जिन पर स्थल निरीक्षण और मूल्यांकन कर विस्तृत रिपोर्ट बनाई जाएगी।
- भाजपा विधायक कृष्णा खोपड़े के विधानसभा क्षेत्र के अनुरूप वार्ड रचना की मांग स्वीकार नहीं की गई है।
एक सप्ताह में पूरी होगी प्रक्रिया
निर्वाचन कक्ष मनपा के आला अधिकारी के हवाले से खबर है कि सुनवाई के बाद अब 7–8 आपत्तियों पर स्थल निरीक्षण किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि यह प्रक्रिया सप्ताह भर में पूरी कर अंतिम रिपोर्ट प्राधिकृत अधिकारी को सौंपी जाएगी।
Created On :   10 Sept 2025 6:10 PM IST