- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- संतरानगरी बनेगी सिनेमा का नया हब,...
Nagpur News: संतरानगरी बनेगी सिनेमा का नया हब, शुरू होगी फ़िल्म और वेब सीरीज़ की शूटिंग

- नागपुर और आसपास के इलाकों में हुई शूटिंग लोकेशन्स की तलाश
- मुंबई के नामी फ़िल्म निर्माता-निर्देशक विनोद कुमार सिंह नागपुर की खूबसूरती पर फिदा!
- जल्द ही शुरू होगी फ़िल्म और वेब सीरीज़ की शूटिंग
- स्थानीय युवाओं को मिलेगा सुनहरा मौका
Nagpur News. संतरानगरी नागपुर एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री की रडार पर है। मुंबई के चर्चित फ़िल्म निर्माता और निर्देशक विनोद कुमार सिंह हाल ही में नागपुर आए और शहर तथा आसपास के इलाकों में कई लोकेशन्स का निरीक्षण किया। उन्होंने रामटेक, खिंडसी, महल और देवलापार जैसे इलाकों को अपनी आने वाली फ़िल्मों और वेब सीरीज़ की शूटिंग के लिए चुना।
विनोद कुमार सिंह ने कहा कि नागपुर और विदर्भ क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहरों से भरा हुआ है। यहाँ शूटिंग करने से कहानी न सिर्फ़ वास्तविक नज़र आएगी बल्कि स्थानीय युवाओं को भी इंडस्ट्री से जुड़ने का मौका मिलेगा।
नागपुर से गहरा रिश्ता
विनोद कुमार सिंह का नागपुर से खास लगाव है। उन्होंने अपनी पढ़ाई केडीके कॉलेज से की और करियर की शुरुआत “शांति” धारावाहिक में कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में की। बाद में प्रकाश झा सहित कई बड़े निर्देशकों के साथ काम किया। निर्देशक विनोद कुमार सिंह का कहना कि विदर्भ में टैलेंट की कोई कमी नहीं, बस अवसर चाहिए। जल्द शूटिंग शुरू करेंगे। रामटेक, खिंडसी, महल और देवलापार मुख्य लोकेशन चुने गए हैं।
इससे पहले भी वे नागपुर में भोजपुरी फ़िल्म “टूटे ना सनहिया के डोर” और हिंदी फ़िल्म “ईश्वर” की शूटिंग कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने छत्तीसगढ़ में एक डॉक्यूमेंट्री भी पूरी की।
स्थानीय युवाओं को मिलेगा अवसर
निर्देशक का कहना है कि उनकी कोशिश रहेगी कि नागपुर और आसपास के कलाकारों व युवाओं को कास्ट और क्रू में शामिल किया जाए, ताकि उन्हें फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़ने का सुनहरा अवसर मिल सके।
- मुंबई डायरेक्टर नागपुर की लोकेशन पर फिदा
- रामटेक से महल तक शूटिंग की तैयारियां
- युवाओं को मिलेगा कास्टिंग का मौका
- नागपुर बनेगा फिल्मों का नया हब
Created On :   9 Sept 2025 9:14 PM IST