Nagpur News: काम छोड़ दिया अधूरा - ठेका एजेंसी की लापरवाही से खतरे में लोगों की जान

काम छोड़ दिया अधूरा - ठेका एजेंसी की लापरवाही से खतरे में लोगों की जान
  • तीन किलोमीटर सीमेंट सड़क प्रस्तावित है
  • 18 माह के भीतर पूरा होना चाहिए था काम

Nagpur News. शहर के बेसा-पिपला रोड पर सीमेंट रास्ते का निर्माणकार्य अधूरा पड़ा है। ठेका एजेंसी को निधि का आवंटन नहीं होने से काम अटक गया है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ठेका एजेंसी पर काम पूरा करने दबाव नहीं डाल पा रहे हैं। ठेका एजेंसी द्वारा अचानक बंद करने से क्षेत्र की महिलाओं, नागरिकों और विद्यार्थियों की जान पर बन आई है। पूरे क्षेत्र में सीमेंटीकरण के लिए मुरूम डाला गया था। बारिश के दौरान मुरूम की दलदल में वाहन फंसने और फिसलने की स्थिति बनी रही। इसी अधूरे रास्ते से मानेवाड़ा, मनीष नगर, पिपला, हुडकेश्वर, घोगली के नागरिकों का आवागमन होता है। रोजाना सुबह और दोपहर में सेंट विन्सेट पलोटी कान्वेंट और के.जाॅन स्कूल सहित अनेक स्कूल बसों का आवागमन भी इसी खतरनाक रास्ते से होता है। इससे विद्यार्थियों के साथ वाहन चालक की जान खतरे में आ गई है।

परेशानी... तीन किलोमीटर सीमेंट सड़क प्रस्तावित है, 18 माह के भीतर पूरा होना चाहिए था काम

पिपला-खरसोली से कालाडाेंगरी वड़द तक करीब 3 किमी लंबे राज्य महामार्ग क्र.-340 पर सीमेंट रास्ते का निर्माणकार्य प्रस्तावित है। साल 2023-24 में पीडब्ल्यू विभाग क्र.-2 ने करीब 14 करोड़ 78 लाख 7 हजार 781 की लागत के काम के लिए कोतवाल नगर की ठेका एजेंसी पी.के. कन्स्ट्रक्शन कंपनी को 16 फरवरी 2024 को ठेका दिया गया था। ठेका एजेंसी ने करीब 30 फीसदी कम राशि पर काम लिया था। कार्यादेश के तहत 18 माह के भीतर काम पूरा होना चाहिए था, लेकिन पिछले कुछ माह से अधूरा काम छोड़ने से मुसीबत बढ़ गई है। दो माह पहले बेसा-पिपला नगर पंचायत ने जलापूर्ति पाइप लाइन डालने सड़क किनारे खुदाई कर छोड़ दिया था।

Created On :   9 Sept 2025 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story