मृतकों के परिजनों को मिले उचित मुआवजा, गडकरी को सौंपा ज्ञापन

मृतकों के परिजनों को मिले उचित मुआवजा, गडकरी को सौंपा ज्ञापन
  • ब्लास्टिंग के कंपन से मकान ढहकर पिता-पुत्री की मौत प्रकरण
  • मृतकों के परिजनों को मिले उचित मुआवजा

डिजिटल डेस्क, कन्हान/कामठी. कांद्री में 28 अगस्त को वेकोलि के ब्लास्टिंग से दुर्घटना का शिकार हुए मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा व नौकरी दिए जाने की मांग पूर्व जिप सदस्य योगेश वाड़ीभस्मे के नेतृत्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर की गई। सनद रहे कि, वेकोलि में हुई ब्लास्टिंग के बाद हरिहर नगर में मकान ढहने से मलबे में दबकर पिता व पुत्री की मौत हो गई थी। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा कांद्री शहराध्यक्ष गुरुदेव चकोले, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रिंकेश चवरे, उमेश कुंभलकर, योगेश रंगारी, शुखांशु मेहरकुले, गौरव कावले, शांतनु चकोले आदि उपस्थित थे।

Created On :   1 Sept 2023 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story