- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फुटेज ने 5 सफाई कर्मचारियों तक...
बैटरी चोरी का मामला: फुटेज ने 5 सफाई कर्मचारियों तक पहुंचाया, सभी निलंबित
- मनपा के सर्वर रूम से बैटरी चोरी का मामला
- 5 सफाई कर्मचारियों तक फुटेज ने पहुंचाया
- शिकायत के बाद सदर पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की
डिजिटल डेस्क, नागपुर. मनपा इमारत की 7वीं मंजिल पर स्थित में सर्वर रूम से लाखों की 44 बैटरियों की चोरी के मामले में फुटेज की मदद से 5 सफाई कर्मचारियों को पकड़ा गया है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की शिकायत पर 16 अक्टूबर को सामान्य प्रशासन विभाग ने दोषी सफाईकर्मी तुषार तोमस्कर, कपिल दिनेश शिव, अनिकेत तिरमले, रिषभ जनवारे और साहिल डेलीकर को निलंबित कर दिया है। इन आरोपियों ने मनपा की 9 और स्मार्ट सिटी प्रबंधन की 35 बैटरियां चुराईं। गौरतलब है कि, 26 सितंबर को चोरी का खुलासा होने पर सदर पुलिस थाने में शिकायत की गई, लेकिन एफआईआर दर्ज करना तो दूर, अब तक मामले की सुध नहीं ली गई है।
दो विभागों को पत्र भेजा
महेश धामेचा, संचालक, सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग, मनपा के मुताबिक इमारत के सफाई कर्मचारियों द्वारा सर्वर रूम से बैटरियां चुराने के मामले में दो विभागों को पत्र दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र देकर मुख्यालय की सुरक्षा में तैनात मैस्को सुरक्षा एजेंसी की कार्यप्रणाली की जानकारी मांगी गई है, इमारत देखभाल और दुरूस्ती विभाग के प्रभारी कनिष्ठ अभियंता प्रशांत नेहारे से पांचों कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई है। फिलहाल पांच कर्मचारियों को निलंबित कर आगे की जांच की जा रही है।
घनकचरा व्यवस्थापन विभाग की जिम्मेदारी
प्रशांत नेहारे, कनिष्ठ अभियंता, इमारत देखभाल और दुरूस्ती विभाग के मुताबिक इमारत की सफाई के लिए मेरे पहले के अभियंता ने 28 कर्मचारियों की डेढ़ साल पहले नियुक्ति की है। इनमें से अधिकतर कर्मचारी काम भी नहीं कर रहे हैं। इन कर्मचारियों की निगरानी और उपस्थिति को दर्ज करने की जिम्मेदारी घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष के अधिकारियों की है। कई चोरियां करने की मुझे जानकारी है, लेकिन मेरी जिम्मेदारी इन पर निगरानी करने की नहीं है।
Created On :   18 Oct 2023 7:16 PM IST