जांच-पड़ताल: न्या. शिंदे कमेटी ने की अभिलेखों की समीक्षा

न्या. शिंदे कमेटी ने की अभिलेखों की समीक्षा
मराठा-कुणबी जाति का मामला : जिलेवार मिली रिपोर्ट समिति के समक्ष रखी गई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में मराठा-कुणबी, कुणबी-मराठा जाति के पात्र व्यक्तियों को जाति प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया निर्धारित करने के लिए पूर्व न्या. संदीप शिंदे की अध्यक्षता में बनी समिति ने विभागीय आयुक्तालय में मराठा-कुणबी जातियों के अभिलेखों की समीक्षा की।

समिति सरकार को सौंपेंगी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी विभागीय आयुक्तों और जिलाधीशों को मराठवाड़ा में कुणबी रिकॉर्ड खोजने के अभियान को पूरे राज्य में मिशन मोड में लागू करने का निर्देश दिया था। विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी के मार्गदर्शन में, नागपुर विभाग में समन्वय अधिकारियों की नियुक्ति की गई और नागरिकों से उपलब्ध पुराने रिकॉर्ड, वंशावली, शैक्षिक और राजस्व प्रमाण, संस्थानों द्वारा दिए गए चार्टर, राष्ट्रीय दस्तावेजों आदि की जांच के लिए एक विशेष कक्ष स्थापित किया गया। लोगों को मराठा-कुणबी से संबंधित दस्तावेज भी विशेष कक्ष में जमा करने की अपील प्रशासन की तरफ से की गई है। नागपुर विभाग के अंतर्गत आने वाले छह जिलों के जिलाधीशों ने मराठा-कुणबी व कुणबी-मराठा से संबंधित दस्तावेजों व अभिलेखों का डेटा समिति के समक्ष रखा। न्या. शिंदे समिति ने जिलेवार मिली रिपोर्ट की समीक्षा की। समिति अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।

Created On :   24 Nov 2023 1:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story