नागपुर: कमजोर विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस

कमजोर विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस
200 बच्चों को शालेय सामग्री व मिठाई बांटकर दीपावली मनाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर. आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए मददगार हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन द्वारा 200 बच्चों को शालेय सामग्री, नोटबुक्स, स्टेशनरी व मिठाई बांटकर दीपावली मनाई गई। फाउंडेशन के सदस्यों ने डिप्टी सिग्नल व पवन नगर परिसर के बच्चों में मिठाई के साथ दीया, पटाखे का वितरण किया। इस अवसर पर संस्था की ओर से 5 मेधावी बच्चों को उच्च शिक्षित करने के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। इसके लिए संस्था की ओर से शनिवार व रविवार को नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन किया जाएगा। इन विद्यार्थियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए संस्था द्वारा बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने व काउंसिलिंग करने की भी व्यवस्था की गई है।

फाउंडेशन की संस्थापक अलका डालिया, प्रिया मंत्री, सोनम हेडा, शिल्पा मालू, पूजा खंडेलवाल, शीतल कटारिया, पायल झाम, नीतू शेखावत,मनीषा सारडा, अलका बियाणी, विजेता पूनियानी, कीर्ति राठी आदि ने आयोजन की सफलतार्थ अथक प्रयास किए।

Created On :   19 Nov 2023 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story