ठेंगड़ी पुण्यतिथि: अनाथालय के बच्चों को फल और मिठाइयां वितरित

अनाथालय के बच्चों को फल और मिठाइयां वितरित
  • ठेंगड़ी पुण्यतिथि
  • बच्चों को फल और मिठाइयां वितरित की गई

डिजिटल डेस्क, कन्हान/कामठी. भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी का पुण्यतिथि दिवस समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ (बीएमएस) के कार्यकर्ताओं द्वारा कामठी के कस्तूरचंद डागा बाल सदन अनाथालय में बच्चों को फल,मिठाइयां, पेन, पुस्तक का वितरण किया गया तथा भोजन सामग्री हेतु अनुदान राशि भी दी गई। वक्ताओं ने ठेंगडी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस मौके पर जयंत आसोले, सुनील मिश्रा, इलियास अहमद, जयप्रकश चंद्रा, आशीष यादव, संजय एलपुरे, अयाज अंसारी, नीलम यादव, दिनेश, अमित साहू, संजय कात्यानी, राशिद अख्तर, शाहिद अख्तर, पितांबर डेंगे, कपिल अग्रवाल, अजित सिंह, रोशन यादव, अमित यादव, टोनी यादव, नीरज यादव सहित भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के सदस्य उपस्थित थे।

Created On :   20 Oct 2023 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story