उत्सव: बेस्ट कॉस्ट्यूम में होगी गरबा की धूम

बेस्ट कॉस्ट्यूम में होगी गरबा की धूम
खास लुक में नजर आएंगे गरबा प्रतिभागी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर में हो रहे रास गरबा में झूमते प्रतिभागी रंग-बिरंगे परिधान पहनकर नए लुक में नजर आ रहे हैं। फैशन डिजाइनरों ने इस आयोजन के लिए परिधानों की विशेष तैयारी कर रखी है। नए-नए वस्त्र बनकर तैयार हो चुके हैं। गरबा ड्रेसेस की नई रेंज शहर के बाजारों में नजर आ रही है। लोगों की पसंद, बदलते फैशन और पारंपरिक परिधानों की खूबसूरती को संज्ञान में लेते हुए गरबा ड्रेस के निर्माताओं ने भी इस साल विशेष तैयारी पहले से ही कर ली थी। कुछ ड्रेसेस तो सीधे गुजरात से भी मंगवाई गई हैं, जो बाजार में उपलब्ध हैं। नेट और वेल्वेट कपड़े का अधिकाधिक उपयोग गरबा ड्रेस को तैयार करने में किया गया है। इन ड्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए पैच वर्क, जरदोजी, कांच वर्क, मोती वर्क आदि का अधिकाधिक उपयोग कर ड्रेस को आकर्षक लुक देने का प्रयास किया गया है। हर उम्र और वर्ग के लोग बाजार में गरबे की ड्रेस खरीदने में व्यवस्त नजर आ रहे हैं। कुछ ने बहुत पहले ही इसे खरीद लिया था।

ड्रेस के साथ लुक पर भी ध्यान

कस्तूरी उईके के मुताबिक मैं बहुत एक्साइटेड हूं। इस बार नए काॅस्ट्यूम के साथ खूबसूरत लुक में नजर आने के लिए मैंने विशेष ड्रेस तैयार करवाई है। गरबा महोत्सव में गरबा नृत्य का प्रदर्शन करने का आनंद ही कुछ और है। हमने तैयारी पूरी कर ली है। नए-नए स्टेप्स भी सीख लिए हैं। डांस की रिहर्सल भी कर रही हूं। गरबा प्रशिक्षण वर्कशॉप में नए-नए स्टेप्स सीखने का मौका मिला है। पारंपरिक गरबा नृत्य में इन स्टेप्स से और निखार नजर आता है। इस बार मैं बेस्ट कॉस्ट्यूम व बेस्ट डांसर का पुरस्कार जीतने का प्रयास करूंगी।

डिंपल चतवानी के मुताबिक रास गरबा खेलने वाले नर्तकों के लिए नए-नए परिधान तैयार किए गए हैं। पुरुषों के लिए गुजराती शार्ट कुर्ता-धोती, जैकेट, साफा, मोजरी के साथ विशेष कड़ा, बाजूबंद, गले का हार, कान के कुंडल, मोती की माला और कई तरह के आभूषण उपलब्ध हैं। महिलाओं, युवतियों के लिए घाघरा, चोली, जैकेट, मोटे कंगन, रंग-बिरंगी चूड़ियां, झुमके, नथनी, पैंजण बाजूबंद, टीका, कलश की टोपी आदि की बड़ी रेंज नए-नए डिजाइन व आकर्षक लुक में उपलब्ध हैं। नागपुर में ही यह गहने व ड्रेसेस तैयार किए जा रहे हैं, जिनकी मांग राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड व महाराष्ट्र के कई हिस्सों सहित लंदन व दुबई में भी है।


Created On :   19 Oct 2023 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story