- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कार्यकारी अभियंता के घर से 33 लाख...
नागपुर: कार्यकारी अभियंता के घर से 33 लाख रुपए का माल चोरी
- चोरों ने नकदी और सोने के गहनों पर किया हाथ साफ
- 33 लाख रुपए का माल चोरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. मुंबई में कार्यकारी अभियंता के पद पर कार्यरत अमित शिवरकर के सोनेगांव स्थित फ्लैट के दरवाजे पर लगी ग्रिल तोड़कर अज्ञात चोर करीब 33 लाख 5 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। चोरी की यह घटना 18-19 नवंबर के दरमियान हुई। घटना के समय अमित परिवार के साथ गांव गए थे। उनकी बेटी त्रिमूर्ति नगर में रिश्तेदार के घर गई थी। हिल ट्यूब सोसाइटी, दाभा, नागपुर निवासी आशीष अनंत शिवरकर (43) ने सोनेगांव थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।
460 ग्राम सोने के गहने, 10 लाख रुपए नकद चोरी
आशीष ने पुलिस को बताया कि, चोरी की घटना उनके बडे भाई अमित शिवरकर के मकान में हुई है। अमित का परिवार फ्लैट नं.-41, दुपारे ले-आउट, रचना मधुकोष अपार्टमेंट, सोनेगांव में रहता है। अमित मुंबई में कार्यकारी अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। गत 18 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजे अमित परिवार के साथ गांव चले गए। उनकी बेटी घर के दरवाजे को ताला लगाकर त्रिमूर्ति नगर में रिश्तेदार के घर चली गई। इस दौरान अज्ञात चोर फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर घुसा और बेडरूम में अलमारी से सोने के गहने, दो मंगलसूत्र, 6 नग चूड़ियां, दो नग कंगन, चार नग हार, चार अंगूठी, एक सोने का बिस्कुट सहित करीब 460 ग्राम गहनें व 10 लाख 5 हजार रुपए नगद सहित 33 लाख 5 हजार रुपए का माल चुरा ले गया। 19 नवंबर को सुबह करीब 9 बजे अमित की बेटी और भाई आशीष शिवरकर को पता चला तब आशीष ने सोनेगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। उपनिरीक्षक मोहिते ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक ही रात में चोरों ने तीन घरों में लगाई सेंध
अपराध सवांददाता, नागपुर. सोनेगांव थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में तीन घरों में सेंध लगाकर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। इन वारदातों से लोगों में अपनी जान व माल को लेकर भय व्याप्त है। स्वावलंबी नगर में मेघपूर्व अपार्टमेंट निवासी रूपक प्रमोद जामदार (37) निजी क्षेत्र में कार्यरत है। रूपक 18 व 19 नवंबर की रात बेसा में सहेली के घर गई थी। इस दौरान रात में चोरों ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश िकया और अलमारी से 25 हजार रुपए नकद और सोने के आभूषण, कुल 5.50 लाख का माल चुरा लिया। घर का दरवाजा खुला देखकर पड़ोस के लोगों ने रूपक को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसी प्रकार परिसर में सब्जी दलाल विकास वर्मा व अभियंता अमित शिवरकर के घर में चोरी हुई। तीनों घरों से चोरों ने कुल 46 लाख के माल पर हाथ साफ िकया। पकड़े जाने के डर से चोरों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़े व डीवीआर भी ले गए। इन घटनाओं को लेकर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने महकमे के लोगों को कड़ी फटकार लगाई और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की चेतावनी दी है।
Created On :   21 Nov 2023 6:47 PM IST