अतिक्रमण पर फिर चला हथौड़ा

अतिक्रमण पर फिर चला हथौड़ा
  • पंद्रह दिन पहले दिया गया था नोटिस
  • वांजरी, नारी, मानकापुर में नासुप्र की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, वाड़ी. नागपुर-अमरावती हाईवे से सटे काटोल बायपास और खड़गांव रोड पर सड़क किनारे दुकानदारों ने किए अतिक्रमण और फ्लाई ओवर निर्माण के कारण सड़कें संकरी हो गई थीं। दोनों तरफ यातायात बाधित हो रहा था। इसे गंभीरता से लेकर गुरुवार को जेसीबी की मदद से दुकानों का अतिक्रमण हटा दिया गया। इस दौरान हाईवे से सटे सभी पानठेले, चाय-नाश्ता की दुकान, मटन की दुकान, चिकन सेंटर, फलों की दुकानें आदि पर हथौड़ा चला। मुख्याधिकारी डाॅ. विजय देशमुख के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप रायन्नावर और एमआईडीसी यातायात के सहायक पुलिस निरीक्षक विजय धुमाल की मौजूदगी में अतिक्रमण का सफाया किया गया। इससे पूव 22 जनवरी 2022 और 24 अगस्त 2022 को दुकानदारों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी। अतिक्रमण हटाया, लेकिन कुछ दिन बाद फिर खाली जगह पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया। 15 दिन पहले सभी दुकानदारों को फिर अतिक्रमण हटाने के संदर्भ में नोटिस दिया गया था।

यह रहे मौजूद : कार्रवाई के दौरान उपमुख्याधिकारी गौरव गाड़गे, उपमुख्याधिकारी रत्नमाला फटिंग, अधिकारी सूरज बालेकर, योगेश जागीरदार, नंदन गेदाम, मनोहर वानखेड़े, धनंजय गोतमारे, भरत ढोके, अशोक जाधव, प्राची लांजेवार, पल्लवी हुमने, सुषमा भालेकर, माधवी भिलवेकर, सरिता गजभिये, मुकेश महतो, भीमराव जसुतकर, रमेश कोकाटे, कमलेश तिजारे, आनंद भगत आदि कर्मचारियों ने सहयोग किया। शांतिपूर्ण तरीके अतिक्रमण को अंजाम देने के लिए पीआई अविनाश निकालजे, डब्लूपीएसआई कोली, एएसआई नवलकिशोर, एचसी दिनेश राइसकर, गोविंद मदवगड़े, गणेश आगरेकर, राजेंद्र बोराटे, तुर्केश, मारोती मौजूद थे।

वांजरी, नारी, मानकापुर में नासुप्र की कार्रवाई

गुरुवार को व्यावसायिक इमारतों सहित कई निर्माणकार्य पर बुलडोजर चलाया। मौजा वांजरी में के.जी.एन. सोसायटी का अनधिकृत निर्माणकार्य तोड़ा गया। मौजा नारी में नासुप्र की जगह पर बनी व्यावसायिक स्वरूप की 4 दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया। मानकापुर में रिंग रोड से लगी जगह पर व्यावसायिक स्वरूप के अनधिकृत निर्माणकार्य सहित मौजा म्हसाला में औद्योगिक निर्माणकार्य के खिलाफ कार्रवाई कर तोड़ा गया। दिनभर कार्रवाई कर अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाया गया।

पिछले कुछ दिनों में नासुप्र ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई तेज की है। दो दिन पहले गोरेवाड़ा रिंग रोड पर केआरसी लॉन का अवैध निर्माणकार्य हटाया गया था। इसके बाद से नासुप्र की लगातार कार्रवाई जारी है। गुरुवार को मानकापुर, वांजरी, नारी, म्हसाला में बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर अवैध निर्माणकार्य करने वालों को अंकुश लगाने का प्रयास किया गया। कार्रवाई नासुप्र सभापति मनोजकुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में नासुप्र के कार्यकारी अभियंता (उत्तर) वैशाली गोडबोले, विभागीय अधिकारी कमलेश टेंभूर्णे, अतिक्रमण विभाग प्रमुख मनोह पाटील, शाखा अभियंता विजय तांबडे, कनिष्ठ अभियंता रामभाऊ पाटील, राजेश सोनटक्के, स्थापत्य अभियांत्रिकी सहायक सुभाष पांडे आदि ने की।

Created On :   1 Sept 2023 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story