हैप्पी नेबरहुड: पड़ोसियों के साथ बढ़ी पहचान, साझा कीं खुशिया

पड़ोसियों के साथ बढ़ी पहचान, साझा कीं खुशिया
  • अपार्टमेंट के निवासियों ने दिया भाईचारा का परिचय
  • मनोरंजक खेल स्पर्धा में शामिल हुए हर आयु वर्ग के लोग
  • एक ही क्षेत्र में रहने के बाद भी पहचान नहीं पाते

डिजिटल डेस्क, नागपुर. रोजमर्रा की आपाधापी, व्यस्ततम जीवनशैली और डिजिटल प्लेटफार्म के प्रति बढ़ते रुझान के चलते व्यक्तिगत और सामाजिक जिम्मेदारियों को लेकर सक्रीयता कम होने लगी है। मानव से दूर हो रहे मानव की निकटता को पूर्ववत करने के उद्देश्य से दैनिक भास्कर द्वारा विशेष पहल करते हुए ‘हैप्पी नेबरहुड’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आपसी प्रेमभाव व सामंजस्य प्रस्थापित करने के लिए 4 नवंबर को शिल्पक अपार्टमेंट में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने भाईचारा का परिचय दिया तथा सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरी क्षमता के साथ निर्वहन करने के लिए वचनबद्धता दर्शाई। तनाव रहित व खुशनुमा माहौल में संपन्न इस कार्यक्रम में महिला-पुरुष, बच्चे व बुजुर्गों ने बड़ी संख्या में खेल स्पर्धा और मनोरंजक उपक्रमों में भाग लिया। शिल्पक अपार्टमेंट के निवासियों का यह मिलन यादगार बनाने के लिए स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन रिचा सुगंध ने किया। इस अवसर पर शिल्पक अपार्टमेंट के सभी नागरिक प्रमुखता से उपस्थित थे।

सेल्फी क्वीन स्पर्धा में सेल्फी क्वीन लीना पराड बनीं। ‘सहेली को सजाना’ स्पर्धा की विजेता किरण कोकाटे व विजया धनविजय रहीं, ‘गेम दी वर्ड’ स्पर्धा का पुरस्कार अलका खटोड़ व विजया धनविजय को मिला। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण ‘हाउजी’ था, जिसमें ‘फर्स्ट रो’ की विजेता निधि निवाणे, ‘मिडिल रो’ की विजेता आरती बोधनकर, ‘लास्ट रो’ की विजेता अल्का देशपांडे रहीं। फुल हाउजी का पुरस्कार भी अल्का देशपांडे ने प्राप्त किया।

एक ही क्षेत्र में रहने के बाद भी पहचान नहीं पाते

अल्का खटोड़, सचिव, शिल्पक अपार्टमेंट सोसाइटी के मुताबिक ‘हैप्पी नेबरहुड’ की संकल्पना अपने पड़ोसियों के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराती है। एक ही क्षेत्र में निवास करने के बावजूद एक-दूसरे को हम पहचान नहीं पाते। आपसी मेल-मिलाप के साथ अपने पड़ोसियों की खुशियां-गम साझा करने का अवसर मिला। पहले कभी इस तरह का कार्यक्रम नहीं हुआ।

वक्त की तलाश रहती थी

अनूप देशमुख, अध्यक्ष, शिल्पक अपार्टमेंट सोसाइटी के मुताबिक एक ही अपार्टमेंट में निवास करने के बावजूद हममें दूरियां थीं। जान-पहचान, मेल-मिलाप, बातचीत के लिए वक्त की तलाश रहती थी। इस आयोजन के जरिए न सिर्फ आपसी दूरियां घट गईं, अपितु हम एक-दूसरे को जानने-पहचानने भी लगे। परिजनों से पहले पड़ोसी मददगार होते हैं। यह कथन आज सही मायने में सटीक साबित हुआ।

नोट : ‘हैप्पी नेबरहुड’ कार्यक्रम का आयोजन यदि आप भी अपनी सोसाइटी, अपार्टमेंट में करना चाहते हैं, तो संपर्क करें : दैनिक भास्कर, विशम्भर भवन, 17-ए, ग्रेट नाग रोड, नागपुर, फोन क्र. 0712-6642000, मो. क्र.+91-7447443710

Created On :   5 Nov 2023 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story