योजना: अब लोगों का बढ़ रहा रुझान , बढ़ी संख्या , 23,264 उपभोक्ताओं के पास सोलर प्लांट

अब लोगों का बढ़ रहा रुझान , बढ़ी संख्या , 23,264 उपभोक्ताओं के पास सोलर प्लांट
  • 239 मेगावॉट है नागपुर जोन में फिलहाल सौर ऊर्जा की क्षमता
  • 1907 मेगावॉट सौर ऊर्जा उत्पादन की क्षमता अभी राज्य में है
  • 60000 से बढ़कर 78 हजार रुपए तक की गई है सब्सिडी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर जोन (नागपुर व वर्धा जिला) में 23 हजार 264 उपभोक्ताओं ने सौर ऊर्जा का लाभ लिया हैै। राज्य की बात करें तो सौर प्रणाली स्थापित करने वाले बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 1 लाख 27 हजार 646 हो गई है, जिनकी कुल बिजली उत्पादन क्षमता 1907 मेगावॉट है। केंद्र सरकार प्रत्येक परिवार को तीन मेगावॉट क्षमता की सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी देगी। सरकार की तरफ से पहले प्रति मेगावॉट पर 18 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाती थी। अधिकतम 60 हजार तक की सब्सिडी दी जाती थी।

जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है : प्रधानमंत्री-सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत केंद्र सरकार रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगाने वाले बिजली उपभोक्ताओं को प्रति किलोवॉट 30 हजार रुपये आैर 3 किलोवाट के लिए अधिकतम 78 हजार तक की सब्सिडी देगी। सोलर सिस्टम की क्षमता बढ़ाने पर भी प्रति ग्राहक को अधिकतम 78 हजार तक ही सब्सिडी तय की गई है। सौर ऊर्जा को नागपुर जोन में जबरदस्त प्रतिसाद मिला है। नागपुर जिले में 20981 व वर्धा जिले में 2283 उपभोक्ताआें ने इसका लाभ लिया है। कुल 239 मेगावॉट बिजली उत्पादन की क्षमता हैै। https://pmsuryagarh.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करना आवश्यक है। एक किलोवॉट में प्रति दिन 4 यूनिट यानी महीने में 120 यूनिट तक बिजली उत्पादन हो सकता है। प्रति माह 150 से 300 यूनिट बिजली की खपत करने वाले परिवार के लिए 2 से 3 किलोवॉट क्षमता का सोलर सिस्टम लगता है।

24 को जयताला आैर डिप्टी सिग्नल में शटडाउन : ऑरेंज सिटी वॉटर और महानगरपालिका के जलप्रदाय विभाग की ओर से 24 फरवरी को जयताला में 12 घंटे और डिप्टी सिग्नल चौक में 16 घंटे के शटडाउन की घोषणा की गई है। जयताला अंतर्गत 24 फरवरी की सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक नवनिर्मित फीडर के इंटरकनेक्शन और डिप्टी सिग्नल परिसर में साई लीला अपार्टमेंट के समीप, डिप्टी सिग्नल चौक, कलमना रोड पर 24 फरवरी को सुबह 10 बजे से 25 फरवरी की रात 2 बजे तक इंटरकनेक्शन के लिए जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। काम के दौरान कलमना, मिनीमाता अंतर्गत मिनीमाता नगर, जलाराम नगर, जानकी नगर, सुर्या नगर, मिनीमाता नगर पंच झोपड़ा, चिखली ले-आउट (औद्योगिक क्षेत्र), उमिया सोसायटी, जयताला अंतर्गत साई ले-आउट, शारदा नगर, ससाणे ले-आउट, साई नगर, प्रभाकर गाइड ले-आउट, महाजन ले आउट, पंचवटी नगर आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे। यहां टैंकर से जलापूर्ति नहीं होगी। एेसे में नागरिकों से पर्याप्त जलसंचय रखने का आह्वान किया गया है।

Created On :   23 Feb 2024 10:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story