जांच जारी: अश्लील डांस...25 में से 3 रिमांड पर, 22 को जेल भेजा

अश्लील डांस...25 में से 3 रिमांड पर, 22 को जेल भेजा
युवतियों पर ग्राहक उड़ा रहे थे नोट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कुही. कुही पुलिस स्टेशन अंतर्गत पांचगांव के सिल्वर रिसोर्ट में 13 युवतियां के अश्लील नृत्य पर ग्राहकों द्वारा नोट उड़ाने की जानकारी मिलते ही नागपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार के मार्गदर्शन मंे स्थानीय क्राइम ब्रांच पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी। इस मामले में गिरफ्तार सभी 25 आरोपियों में से तीन आरोपियों को मंगलवार को 5 अक्टूबर तक रिमांड में भेज दिया गया, जबकि, अन्य 22 आरोपियों को सेंट्रल जेल भेज दिया गया। पुलिस रिमांड में जो तीन लोग लिए गए हैं उनमें रिसोर्ट संचालक, रिसोर्ट मैनेजर और कुक शामिल होने की जानकारी कुही पुलिस ने दी है।

Created On :   4 Oct 2023 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story