- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सोंटू जैन धोखाधड़ी मामला: नागपुर से...
सोंटू जैन धोखाधड़ी मामला: नागपुर से कई बड़े नामों का हो सकता है खुलासा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। इनकम टैक्स ने बहुचर्चित सोंटू जैन धोखाधड़ी मामले में शिकायतकर्ता विक्रांत अग्रवाल को समंस जारी करके पूछताछ के लिए बुलाया है। 7 दिन में शिकायतकर्ता को इनकम टैक्स के दफ्तर में पहुंचकर मामले से संबंधित सवालों के जवाब देना हैं। इनकम टैक्स की अन्वेषण विभाग की टीम के अधिकारी शिकायतकर्ता से पूछताछ करेंगे।
मामले की ब्लैक मनी एंगल से भी होगी जांच
गौरतलब है कि, गोंदिया के सोंटू जैन के ऑनलाइन गेमिंग में फंसकर नागपुर के कारोबारी विक्रांत अग्रवाल को करोड़ोें रुपए का चूना लगा है। शहर पुलिस ने आरोपी सांेटू जैन के गोंदिया स्थित मकान पर छापा मारकर करोड़ों की नकदी व सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। करोड़ों रुपए व आभूषण मिलने से इस मामले में इनकम टैक्स विभाग की एंट्री हुई है। विभाग ने शिकायतकर्ता विक्रांत अग्रवाल को समंस जारी करके पूछताछ के लिए बुलाया है। टैक्स चोरी व ब्लैक मनी के एंगल से जांच की जाएगी।
शिकायतकर्ता को 58 करोड़ की चपत लगी है
विभाग को संदेह है कि, अवैध तरीके से पैसे का ट्रांजेक्शन हुआ आैर इसमें टैक्स चोरी हुई है। अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक शिकायतकर्ता को 58 करोड़ की चपत लगी है। टैक्स भरा गया है या नहीं, यह देखा जाएगा। इसी तरह क्या हवाला के माध्यम से व्यवहार हुआ, यह भी देखा जाएगा। सोंटू जैन ने भले ही कई कारोबारियों को चूना लगाया, लेकिन अभी तक केवल विक्रांत ही खुलकर सामने आया है।
पुलिस ने दी एफआईआर की कॉपी
इस बीच पुलिस ने एफआईआर की कॉपी इनकम टैक्स को दे दी है। एफआईआर की कापी देने में जो देरी हुई है, उसे लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है।
Created On :   12 Aug 2023 7:47 PM IST