समाज में जागरूकता पैदा करने वाले छात्र तैयार करेगा संस्थान

समाज में जागरूकता पैदा करने वाले छात्र तैयार करेगा संस्थान
  • जागरूकता पैदा करने वाले छात्र तैयार करेगा संस्थान
  • स्थापना का मुख्य उद्देश्य

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हर साल छात्र अखिल भारतीय स्थानीय स्वराज्य संस्था में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश लेते हैं। पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद, छात्र विभिन्न संस्थानों और स्थानीय स्वराज्य संस्था में शामिल होते हैं। पूर्व पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता निशांत गांधी ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रशासन के माध्यम से समाज में लोकाभिमुख, सामाजिक जागरूकता लाने वाले एवं कुशल विद्यार्थियों का निर्माण होगा। अखिल भारतीय स्थानीय स्वराज्य संस्था संगठन द्वारा स्थानीय स्वराज्य दिवस का आयोजन इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन के सभागृह में किया गया। इस अवसर पर वे बोल रहे थे। मंच पर विभागीय संचालक जयन्त पाठक उपस्थित थे।

रक्तदान शिविर का आयोजन

स्थानीय स्वराज्य दिवस के अवसर पर सुबह संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, इसमें विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल फायर कॉलेज के निदेशक राम क्षीरसागर उपस्थित थे। संस्था की ओर से उनका अभिनंदन किया गया। मुख्य कार्यक्रम के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छता निरीक्षकों, जनवरी और जुलाई पाठ्यक्रम के छात्रों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। फायर फाइटर विद्यार्थियों ने विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं ने नशामुक्ति विषय पर बेहतरीन नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन श्यामली मानकर एवं योगेश गेडाम ने किया।

स्थापना का मुख्य उद्देश्य

संस्थान के विभागीय संचालक जयन्त पाठक ने प्रस्तावना दी। अखिल भारतीय स्थानीय स्वराज्य संगठन की स्थापना मूल रूप से स्थानीय स्वराज्य संस्था के कर्मचारियों और अधिकारियों को सशक्त बनाने के लिए की गई थी। संगठन की स्थापना में ऐतिहासिक नेताओं ने भाग लिया है। इनमें गुलाम हुसैन हिदायतुल्ला, विट्ठलभाई पटेल, दादा साहब मालवणकर, सी.डी. बर्फीवाला शामिल हैं। जयन्त पाठक ने कहा कि संस्था के माध्यम से संचालित पाठ्यक्रम कर्मचारियों को भी दक्षता प्रदान कर रहे हैं और इनका महत्व अद्वितीय है। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से हुई। संस्थान द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया।

Created On :   1 Sept 2023 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story