- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मौत के बाद भी नाॅमिनी को बीमा कंपनी...
मौत के बाद भी नाॅमिनी को बीमा कंपनी नहीं दे रही है भुगतान
- अवीवा लाइफ इंश्योरेंस की अमानवीयता
- मृत्यु प्रमाण पत्र देने के बाद भी काटी बैंक अकाउंट से राशि, और की जा रही मांग
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बीमा कंपनियां लुभावने वादे करके आम लोगों को पॉलिसी लेने पर मजबूर कर देती हैं और जब जरूरत पड़ती है तो बीमा अधिकारी गोल-माेल जवाब देकर आम लोगों को परेशान करने पर उतारू हो जाते हैं। यहां तक कि बीमित की मौत होने के बाद भी नाॅमिनी को नियमानुसार राशि नहीं देते हैं।
कहीं कोई सुनवाई नहीं
ऐसी ही शिकायत रीता मसकोले की है। शिकायत में बताया कि उसकी मां शांति बाई की फरवरी 2021 में बीमारी के कारण मौत हो गई थी। उनका अकाउंट बैंक ऑफ महाराष्ट्र में था और अवीवा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से बीमा था। प्रतिवर्ष एक लाख से अधिक का प्रीमियम मां के अकाउंट से जमा होता था। बीमा अधिकारियों ने अनेक प्रकार के लाभ गिनाए थे। मौत होने पर नियमानुसार पूरी राशि नाॅमिनी को देने का वादा किया था। बीमित की मौत होने के बाद बीमा कंपनी व बैंक में मृत्यु प्रमाण-पत्र व आवेदन परिजनों ने दिया, तो बीमा कंपनी के द्वारा मौत के बाद भी प्रीमियम राशि काट ली गई। बीमित ने बैंक में जाकर दोबारा आवेदन दिया और राशि रिफंड करने का आग्रह किया तो वहां से जल्द राशि वापस करने का वादा किया गया, पर बीमा अधिकारियों ने आज तक राशि वापस नहीं की। पीड़ित का कहना है कि नियमानुसार मां की मौत के बाद मुझे राशि मिलनी थी, पर अवीवा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों ने पॉलिसी क्रमांक 10389072 की राशि नहीं दी, बल्कि और रुपयों की डिमांड कर रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि बीमा कंपनी के अधिकारी हमारे साथ जालसाजी करने में लगे हैं और कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।
इस नंबर पर समस्या बताएं : स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है, तो आप दैनिक भास्कर के मोबाइल नंबर - 9422165556 पर वाट्सएप कर सकते हैं, जरूरी प्रमाण भी भेजें।
Created On :   20 Jun 2023 12:22 PM IST