एटीसी दिवस: वर्ष 1961 से मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रैफिक कंट्रोलर डे

वर्ष 1961 से मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रैफिक कंट्रोलर डे
  • हवाई यात्रा को सुरक्षित बनाए रखने में अहम भूमिका
  • अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रैफिक कंट्रोलर डे आज

डिजिटल डेस्क, नागपुर. हवाई यात्रा को सुरक्षित बनाए रखने में अहम भूमिका निभानेवालों के समर्पण और हार्डवर्क का सम्मान करने के लिए प्रति वर्ष 20 अक्टूबर को दुनियाभर में एयर ट्राफिक कंट्रोलर दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर नागपुर एयरपोर्ट पर भी विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया है। मध्यभारत के हवाई यातायात को कंट्रोल करने के लिए नागपुर एयरपोर्ट पर साल भर 24 घंटे 120 से अधिक एटीसी काम करते हैं। लैंडिंग और टेक-ऑफ के साथ ही नागपुर एयरपोर्ट के कंट्रोलर्स शहर के ऊपर से जानेवाली सभी उड़ानों को कंट्रोल करते हैं और भोपाल, इंदाैर, जबलपुर, गाेंदिया, रायपुर के साथ ही अन्य छोटे एयरपोर्ट को लैंडिंग और टेक-ऑफ की सुविधा प्रदान करते हैं। नागपुर एयरपोर्ट प्राइमरी और सेकंडरी राडार के साथ ही एडीएस-बी फीड से सुसज्ज है।

वर्ष 1961 से मनाया जाता है एटीसी दिवस

यह विचार 1956 में जेकब वाटेल के मन में अाया और उन्होंने इसे इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर एयर ट्राफिक कंट्रोलर्स के समक्ष रखा। वाटेल इजराइल एयर ट्राफिक कंट्रोलर्स एसोसिएशन के पहले चेयरमैन और संस्थापक हैं। 20 अक्टूबर 1961 के दिन उन्होंने 12 देशों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एयर ट्राफिक कंट्रोलर्स एसोसिएशन (आईएफएटीसीए) का गठन किया। आईएफएटीसीए का पंजीकरण स्विटजरलैंड में हुआ था, लेकिन उसका मुख्यालय कैनडा में था। आईएफएटीसीए की वर्षगांठ के रूप में हर साल इसी दिन अंतरराष्ट्रीय एयर ट्राफिक कंट्रोलर डे मनाया जाता है।

Created On :   20 Oct 2023 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story