- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 7 जनवरी को अखिल भारतीय अग्रवाल...
आयोजन: 7 जनवरी को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का परिचय समारोह
- अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन
- 7 जनवरी को परिचय समारोह
डिजिटल डेस्क, नागपुर| अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, नागपुर जिला इकाई ने महिला समिति के साथ 7 जनवरी 2024 को नक्षत्र बैंक्वेट के वातानुकूलित हॉल में अग्रवाल युवक-युवतियों के लिए परिचय समारोह का आयोजन किया है। सभा में सर्वसम्मति से शरद जाजोदिया, मुरली महिपाल व गिरीश लिलडिया को संयोजक एवं मीना सुरेका, दीपशिखा अग्रवाल व मंगला लोहिया को सहसंयोजिका की जिम्मेदारी दी गई। सभी ने कहा कि जल्द ही परिचय समारोह की एक समिति का गठन कर आगे की तैयारियों की रूपरेखा बनाई जाएगी।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन,महाराष्ट्र प्रांत के उपाध्यक्ष सीए कैलाश जोगानी, नागपुर जिलाध्यक्ष अशोक अग्रवाल बैंकवाले, सचिव एड.मुकेश अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष वेणुगोपाल अग्रवाल ने अग्रबंधुओं से अपील की है कि वे अपने विवाह योग्य युवक-युवतियों के साथ इस समारोह में जरूर शामिल हो, जिससे उनके संबंध जुड़ने में आसानी होगी। कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उत्साहपूर्वक इस आयोजन की सफलता हेतु तैयारियों में जुट गए हैं।
Created On :   19 Nov 2023 6:04 PM IST