समारोह में सम्मान: राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर डॉ. विजय जोशी को जीवन गौरव पुरस्कार

राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर डॉ. विजय जोशी को जीवन गौरव पुरस्कार
  • निसर्गोपचार का महत्व बताया
  • राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस
  • डॉ. विजय जोशी को जीवन गौरव पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद की संकल्पना के तहत महानगर पालिका और जिला आयुष कक्ष के संयुक्त तत्वावधान में मनपा के अतिरिक्त स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय जोशी को जीवन गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर मनपा के महाल स्थित राजे रघुजी भोसले सभागृह (टाउन हॉल) में 6वीं राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद राजघाट नई दिल्ली के महामंत्री डॉ. अवधेश कुमार मिश्रा ने की। प्रमुख रूप से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय डवले, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहिरवार, जिला आयुष कक्ष अधिकारी डॉ. सुरेश मोटे, उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रवींद्र भुयार, अमरावती की प्रयास संस्था के संचालक डॉ. अविनाश सावजी, संयोजक डॉ. धनलाल शेंदरे, निमंत्रक निखिल भुते उपस्थित थे।

निसर्गोपचार का महत्व बताया

प्राकृतिक चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु डॉ. विजय जोशी को सम्मानित किया गया। डॉ. अवधेश कुमार मिश्रा ने देशभर में होने वाले उपक्रमों की जानकारी दी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय डवले ने संबोधन में कहा कि समाज के बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए निसर्गोपचार पद्धति का महत्वपूर्ण योगदान है, जिले में लंबे समय से आयुष अस्पताल की आवश्यकता महसूस हो रही है। ऐसे में जल्द ही मानकापुर में शासकीय मनोरुग्णालय के समीप चिह्नित जगह पर आयुष अस्पताल तैयार करने का प्रस्ताव बनाया गया है। कार्यक्रम में मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहिरवार और जिला आयुष कक्ष अधिकारी डॉ. सुरेश मोटे ने भी मार्गदर्शन किया। चर्चासत्र में रवि किरण महाजन और डॉ. श्रद्धा प्रशांत ने मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का प्रास्ताविक संयोजक डॉ. धनलाल शेंदरे ने किया। संचालन पंकज शुक्ला और आभार निखिल भूते ने माना। अंत में प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पथनाट्य के माध्यम से निसर्गोपचार का महत्व बताया।

Created On :   21 Nov 2023 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story