- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- इंदौर से गड़चिरोली जा रही शराब पुलिस...
इंदौर से गड़चिरोली जा रही शराब पुलिस ने पकड़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शुक्रवार को बेला थाना क्षेत्र में पेट्राेलिंग के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को इंदौर से चंद्रपुर होते हुए गड़चिरोली जा रहे वाहन (यू.पी.-12-बी.टी.-9335) में अवैध रूप से देसी शराब ले जाने की मिली गुप्त सूचना टीम ने वाहन का पीछा कर उसे रोका। तलाशी लेने पर वाहन में 480 देसी शराब रॉकेट, कीमत 16 लाख 80 हजार रुपए का माल पाया गया। बॉक्स पर बैच नंबर नहीं था।
बनावटी टीपी से कर रहा था परिवहन : पूछताछ में चालक के पास सेनटेक प्रोजेक्ट ऋतुराज बिजनेस सेंटर, इंदौर की टीपी मिली, जिसमें ‘प्लम्बिंगचा माल’ होने की गलत जानकारी थी। साथ ही आरोपी चालक विकास सिंग (41), सैदपुर, गाजियाबाद (उ.प्र.) ने माल इंदौर से रिंकू राठी ने भरकर सिरोंचा ले जाने की जानकारी दी। पश्चात पुलिस ने 480 देसी शराब के बॉक्स (कीमत 16.80 लाख) व वाहन सहित कुल 36 लाख 80 हजार रुपए का माल जब्त किया। आराेपी को माल सहित बेला पुलिस के हवाले कर दिया। फरियादी एलसीबी के पुलिस उपनिरीक्षक आशीष मोरखड़े की रिपोर्ट पर बेला पुलिस ने धारा 420, 468, 471, 109 सहधारा 65 (ए)(ई) 90 महाराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
इन्होंने की कार्रवाई : कार्रवाई नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संदीप पखाले, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पूजा गायकवाड़ के मार्गदर्शन व स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक आशीष मोरखड़े, पुलिस हवलदार मिलिंद नांदूरकर, महेश जाधव, संजय बांते, अरविंद भगत, मयूर ढेकले, साजिद सय्यद, रोहन डाखोरे, अमृत किनगे, रोशन बावणे, राकेश तालेवार, राहुल साबले, सुमित बांगडे, आशुतोष लांजेवार आदि ने की।
Created On :   12 Aug 2023 7:54 PM IST