साइबर अपराध: लालच में लगा साढ़े तीन लाख का चूना

लालच में लगा साढ़े तीन लाख का चूना
  • साइबर अपराधी ने दिया था टास्क पूरा करने व निवेश का झांसा
  • साढ़े तीन लाख का चूना

डिजिटल डेस्क, नागपुर. लालच में व्यक्ति को साढ़े तीन लाख रुपए का फटका लगा है। उसे टास्क पूरा करने व निवेश करने का झांसा देकर साइबर अपराधी ने घटित प्रकरण को अंजाम दिया है। घटित वाकये से पुलिस की लापरवाही भी उजागर हुई है। घटना के करीब सात महीने बाद शनिवार को अंबाझरी थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया है, लेकिन अभी तक सुराग नहीं मिला है। ज्यादा लाभ कमाने का झांसा दिया

धरमपेठ निवासी पवन नीलकंठ गोमासे (29 ) के वाट्सएप नंबर पर 21 से 29 मार्च 2023 को किसी साइबर अपराधी ने मैसेज किया था। जिसमें उसने खुद का फर्जी परिचय देते हुए बताया था कि वह शेन बॉड है और यूट्यूब प्रमोट करता है। उसने यह भी बताया था कि अगर विविध कंपनियों के दिए गए टास्क को पवन पूरा करता है तो उसे इसका लाभ मिलेगा। लाभ के रूप में उसके खाते से पैसे जमा किए जायेंगे। शुुरुआती दौर में टास्क पूरा करने पर पवन के खाते में पैसे जमा हो गए। उसके बाद उसे घर बैठे ज्यादा लाभ कमाने का झांसा दिया गया था। इसके लिए पवन को निवेश करने के लिए कहा गया था।

इस बीच आरोपी ने पवन के बैंक खाते की गोपनीय जानकारी प्राप्त की थी। जिससे उसके खाते से 3 लाख 63 हजार रुपए किसी और खाते में ऑन लाइन ट्रासंफर किए गए हैं। घटना के तत्काल बाद मामले की पुलिस और संबंधित बैंक में शिकायत की गई थी। आरोप है कि जांच पड़ताल का हवाला देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। इस बीच वरिष्ठ अधिकारी द्वारा हस्तक्षेप करने से घटना के करीब सात महीने बाद शनिवार को प्रकरण दर्ज किया गया है। उसके बाद भी पुलिस को आरोपी का सुराग नहीं मिला है।

Created On :   5 Nov 2023 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story