यूनिवर्सिटी एग्जाम : खुलेआम नकल करते 15 को धर दबोचा

यूनिवर्सिटी एग्जाम :  खुलेआम नकल करते 15 को धर दबोचा
कॉलेज स्टाफ की मदद से करते हैं नकल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन परीक्षा में नकल के कई मामले सामने आ रहे हैं। नागपुर विश्वविद्यालय की परीक्षा विभाग के उड़नदस्ते ने भंडारा के कोंढा कोसरा स्थित अरुण मोटघरे कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर छापा मार कार्रवाई करते हुए 15 नकलचियों को धर दबोचा है। परीक्षा व मूल्यांकन मंडल संचालक डॉ. प्रफुल्ल साबले स्वयं इस दस्ते का हिस्सा थे। बताया जा रहा है कि ये सब नकलची कॉलेज स्टाफ की मदद से खुलेआम नकल कर रहे थे। उनके हौसले इतने बुलंद थे कि न केवल उन्होंने उड़नदस्ते में शामिल अधिकारियों से तीखी बहस की, बल्कि उड़नदस्ते के प्रमुख अधिकारी की नई कार पर स्क्रैच मार कर उसे क्षतिग्रस्त भी कर दिया। गौरतलब है कि विवि की ग्रीष्मकालीन परीक्षा 22 से शुरू हुई है। परीक्षा में नकल की कई शिकायतें हर साल विवि को मिलती है। बीती परीक्षा में उड़नदस्तों ने कुल 300 मामले पकड़े थे। लिहाजा इस वर्ष परीक्षा विभाग का उड़नदस्ता और भी सख्ती से गश्त मार रहा है। इसी के चलते बदनाम कॉलेजों में ज्यादा से ज्यादा गश्त की जा रही है।

कॉलेज पर कार्रवाई

गौरतलब है कि डॉ.अरुण मोटघरे कॉलेज के प्राचार्य द्वारा 19 जून को बीएससी दूसरे वर्ष के प्रवेश पत्र देरी से बांटे जाने के कारण 20 विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। विद्यार्थियों ने इस संबंध में विश्वविद्यालय से शिकायत की है। डॉ.साबले के अनुसार इस मामले में किसी भी विद्यार्थी का नुकसान होने नहीं दिया जाएगा। प्रकरण की जांच करके योग्य निर्णय लिया जाएगा। मामले में कॉलेज पर कार्रवाई भी हो सकती है। साथ ही उक्त मामले में पकड़े गए नकलचियों का प्रकरण भी विवि की अनुशासन समिति को भेजा जा रहा है।

Created On :   21 Jun 2023 11:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story