- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्वर्ण पदक विजेता ओजस को एमजी...
नागपुर: स्वर्ण पदक विजेता ओजस को एमजी हेक्टर डिलीवर
- नोबल स्पोर्ट्स अकादमी का दो दिवसीय आयोजन
- ओजस को एमजी हेक्टर डिलीवर
डिजिटल डेस्क, वाडी. वाडी -डिफेन्स क्षेत्र में छात्र और युवाओं को फुटबॉल प्रशिक्षण देने वाली नोबल स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा दिवाली की छुट्टियां तथा फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए दत्तवाड़ी के गजानन सोसायटी क्रीड़ा मैदान पर 2 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन युवा सेना के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य व पूर्व नप निर्माण सभापति हर्षल काकड़े के हाथों व पूर्व नगरसेवक नरेंद्र मेंढे, संतोष केचे, उत्तम कापसे, विजय मिश्रा की उपस्थिति में हुआ। इस संदर्भ मे नोबल स्पोर्ट्स अकादमी के प्रमुख पापन प्रामाणिक ने बताया कि अकादमी के उपाध्यक्ष तथा युवा सेना राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य पूर्व निर्माण सभापति हर्षल काकड़े के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस स्पर्धा में वाड़ी, डिफेन्स, नागपुर शहर की 50 से टीमें इस स्पर्धाओं में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करेंगी। 10 तथा 11 नवम्बर को सुबह 9 से रात्री 9 तक स्पर्धाएं पापन प्रामाणिक, हेमंत सिंग, आदित्य श्रीपात्रे, क्रिष्णा सिंग, हर्षवर्धन चोखांद्रे, आबिद खान, अंकुश मेश्राम, ईशांत बारसागडे, जयवंत अढाऊ, अखिलेश अय्यर के मार्गदर्शन में संपन्न होंगी।
Created On :   13 Nov 2023 6:11 PM IST